दुनिया के टॉप-50 में भारत के इस होटल का डंका, एक दिन का किराया उड़ा देगा होश
इस लिस्ट में भारत के भी एक होटल को जगह मिली है और ये होटल न तो दिल्ली में है और न ही मुंबई में। बता दें कि जिसके आधार पर दुनिया के टॉप-50 होटलों की लिस्ट जारी की जाती है. वो 580 जूरी सदस्यों के अनुभव पर आधारित होती है।
oberoi amarvilas, best hotel, Lake Como, Oberoi Amarvilas, Indian Hotel Ranks, ओबेरॉय अमरविलास होटल,
दुनिया के टॉप-50 होटलों की लिस्ट में भारत के इकलौते होटल को जगह मिली है। खास बात यह है कि ये होटल न तो दिल्ली में है और न ही मुंबई में। बता दें कि जिसके आधार पर दुनिया के टॉप-50 होटलों की लिस्ट जारी की जाती है, वो 580 जूरी सदस्यों के अनुभव पर आधारित होती है। लिस्ट में भारत के जिस इकलौते होटल को जगह मिली है, वो है आगरा का ओबेरॉय अमरविलास (The Oberoi Amarvilas, Agra)।
मुगल महल के डिजाइन से प्रेरित ओबेरॉय अमरविलास
ओबेरॉय अमरविलास आगरा का एक ऐसा लग्जरी होटल है, जिसके सभी कमरों और सुइट्स से ताज महल के खूबसूरत नजारे का दीदार किया जा सकता है।ओबेरॉय अमरविलास होटल का डिजाइन मुगल महल के डिजाइन से प्रेरित है। फव्वारे, सीढ़ीदार लॉन, पूल और मंडपों के साथ इस होटल से ताज महल का खूबसूरत नजारा देखने को मिलता है। अगर ओबेरॉय अमरविलास होटल में एक एक नाइट की बुकिंग चार्ज की बात करें, तो लाखों में है। दुनिया के टॉप-50 होटलों की लिस्ट में ओबेरॉय अमरविलास 45वें नंबर पर है।
कितना है बुकिंग चार्ज?
होटल की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इसएक रात के लिए बुकिंग चार्ज की शुरुआत 40,000 रुपये से शुरू होती है। ओबेरॉय अमरविलास होटल का सबसे महंगा कोहीनूर सुइट है, जिसकी एक रात की बुकिंग चार्ज 1,100,000 रुपये है।
टॉप पर इटली का लेक कोमो का पासालाक्वा
इटली के लेक कोमो का पासालाक्वा ( Lake Como's Passalacqua) होटल को पहले नंबर पर है। सिर्फ 24 कमरों वाला यह होटल 18वीं शताब्दी की अपनी इमारत के रेनोवेशन के लिए कई साल तक बंद रहा था। पिछले साल यानी जून 2022 में इसे फिर से खोला गया था। अब ये दुनिया के टॉप-50 होटलों की लिस्ट में टॉप पर है।
अगर इटली के लेक कोमो का पासालाक्वा होटल की बात करें, तो इसने नेपोलियन बोनापार्ट, विंस्टन चर्चिल और विन्सेन्जो बेलिनी जैसे प्रतिष्ठित मेहमानों की मेजबानी की है। गर्मियों के अगले सीजन के लिए पासालाक्वा होटल में रूम्स की बुकिंग की शुरुआत लगभग 1,800 डॉलर नाइट से शुरू होती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
UIDAI: आधार कार्ड फ्री अपडेट की बढ़ी डेडलाइन, ऐसे फौरन अपडेट करवा लें अपना आधार
Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: दिल्ली में सिर्फ इन महिलाओं को मिलेंगे 1000 रु, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, कब मिलेंगे 2100 रु, जानें सबकुछ
IRCTC: ट्रेन टिकट पर वरिष्ठ नागरिकों को कब से मिलेगी छूट, रेलवे ने दिया ये जवाब
बदल जाएंगे ATM से कैश निकालने के नियम, होने वाला है ये बड़ा बदलाव
Bima Sakhi Yojana में कब से मिलेंगे पैसे, कैसे और कौन कर सकता है आवेदन, जानें जरूरी बातें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited