यूटिलिटी

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी! बिना कैंसिलेशन चार्ज के जल्द बदल पाएंगे कंफर्म टिकट की तारीख

रेलवे बहुत जल्द एक नई सुविधा शुरू कर सकता है जिसमें यात्री लास्ट मिनट तक कंफर्म टिकट की तारीख को बदल पाएंगे। रेलवे की इस नई सुविधा की सबसे बड़ी खास बात यह होगी कि इसमें यात्रियों को किसी भी तरह का कैंसिलेशन चार्ज नहीं देना होगा।

Indian Railways

भारतीय रेलवे में जल्द ही यात्रियों को मिलेगी नई सुविधा। (फोटो क्रेडिट-iStock)

Train Ticket Date Change Online: भारतीय रेलवे देश में यात्रा करने का सबसे सस्ता और सुगम माध्यम है। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे समय-समय पर नए-नए बदलाव करता रहता है। इस बीच रेलवे अपने करोड़ों यात्रियों की सहूलियत के लिए एक बड़ा बदलाव कर सकती है। रेलवे बहुत जल्द एक नई सुविधा शुरू कर सकता है जिसमें यात्री लास्ट मिनट तक कंफर्म टिकट की तारीख को बदल पाएंगे। रेलवे की इस नई सुविधा की सबसे बड़ी खास बात यह होगी कि इसमें यात्रियों को किसी भी तरह का कैंसिलेशन चार्ज नहीं देना होगा।

आसान भाषा में समझाएं तो मान लीजिए कि आपका रविवार को यात्रा करने के लिए कंफर्म टिकट है लेकिन किसी वजह से लास्ट समय में आपका जाना कैंसिल हो जाता है और अब आपको अगले महीने यात्रा करना है। ऐसी कंडीशन में आप क्या करेंगे आप नई डेट के लिए नया टिकट बुक कराएंगे और पुराने टिकट को कैंसिल कराएंगे। टिकट कैंसिल कराने पर आपको कैसिलेशन चार्ज भी देना होता है। लेकिन अब आपको इन सब झंझट से राहत मिलने वाली है।

करोड़ों यात्रियों को मिलेगी नई सुविधा

NDTV की खबर के मुताबिक केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि सरकार ऐसी व्यवस्था लाने जा रही है जिससे यात्रा की तारीख बदलने पर यात्रियों को अब अपना कंफर्म टिकट कैंसिल नहीं करना पड़ेगा। यात्रा का प्लान बदलने पर यात्री आसानी से कंफर्म टिकट की तारीख को बदल सकेंगे। केंद्रीय मंत्री के मुताबिक रेलवे कंफर्म टिकट की री-शेड्यूलिंग को लेकर बहुत जल्द एक बड़ा बदलाव करने जा रहा है।

कब से शुरू होगी नई सुविधा?

खबर के मुताबिक रेलवे यात्रियों के लिए यह नई सुविधा जनवरी से शुरू हो जाएगी। यात्री ऑनलाइन माध्यम के जरिए अपनी कंफर्म टिकट की डेट को बदल सकेंगे। हालांकि यात्रियों को इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह जरूरी नहीं है कि कंफर्म टिकट की तारीख बदलने पर आगे की डेट की टिकट कंफर्म होगी या नहीं इसकी गारंटी नहीं है। यात्रियों को उपलब्धता के आधार पर ही कंफर्म टिकट मिलेगी। इसके साथ ही अगर किराए में अंतर है तो यात्रियों को एक्स्ट्रा पैसे भी देने पड़ेंगे।

कितना पड़ता है टिकट कैंसिलेशन चार्ज

  • अगर आपके पास AC फर्स्ट क्लास या फिर एग्जीक्यूटिव क्लास का कंफर्म टिकट है तो उसे कैंसल कराने पर आपको 240 रुपए + जीएसटी भुगतान करना होता है।
  • अगर आपके पास एसी 2 टियर/फर्स्ट क्लास का टिकट है तो उसे कैंसल करने पर 200 रुपए + जीएसटी देना पड़ता है।
  • एसी 3 टियर/एसी चेयर कार/एसी 3 इकॉनमी का टिकट कैंसल करने पर अभी तक मिनिमम 180 रुपए + जीएसटी चार्ज देना होता है।
  • अगर आपके पास स्लीपर क्लास का टिकट है तो उसे कैंसिल कराने पर मिनिमम 120 रुपए और सेकंड क्लास का टिकट कैंसल करने पर 60 रुपए का कैंसिलेशन चार्ज लिया जाता है।
  • आपको बता दें कि टिकट कैंसिलेशन का चार्ज टाइमिंग पर निर्भर करता है। अब जितना अधिक टेल में टिकट कैंसिल कराएंगे कैंसिलेशन चार्ज उतना अधिक लगेगा।
यह भी पढ़ें- BSNL ने अपने Silver Jubilee प्लान से उड़ाई सबकी नींद, हर महीने मिलेगा 2500GB डेटा

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

गौरव तिवारी
गौरव तिवारी Author

गौरव तिवारी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं। गौरव टाइम्स नाउ नवभारत में सीनियर कॉपी एडीटर हैं। गौरव पिछले 9 सालों से मीडिया के क्षेत्र म... और देखें

End of Article