Fixed Deposit: पत्नी के नाम करवाई FD तो सिर्फ टैक्स बचेगा, मां के नाम पर करवाने से मिलेंगे ये फायदे
Fixed Deposit: देश में मौजूद विभिन्न FD योजनाओं पर फिलहाल जबरदस्त ब्याज भी मिल रहा है जिस वजह से लोग फिलहाल जमकर FD योजनाओं में इन्वेस्ट कर रहे हैं। अक्सर पत्नी के नाम पर FD करवाके कई लोग टैक्स में छूट भी प्राप्त करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पत्नी के नाम पर FD खुलवाने कि बजाय अगर आप मां के नाम पर FD खुलवाते हैं तो आपको कई बेनेफिट्स मिल सकते हैं।
पत्नी के नाम करवाई FD तो सिर्फ टैक्स बचेगा
Fixed Deposit: जब भी सुरक्षित तरीके से बेहतर कमाई करने का विचार मन में आता है तो सबसे पहले फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) योजना ही याद आती है। देश में मौजूद विभिन्न FD योजनाओं पर फिलहाल जबरदस्त ब्याज भी मिल रहा है जिस वजह से लोग फिलहाल जमकर FD योजनाओं में इन्वेस्ट कर रहे हैं। अक्सर पत्नी के नाम पर FD करवाके कई लोग टैक्स में छूट भी प्राप्त करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पत्नी के नाम पर FD खुलवाने कि बजाय अगर आप मां के नाम पर FD खुलवाते हैं तो आपको कई बेनेफिट्स मिल सकते हैं। यहां तक कि अपने मां के नाम पर FD खुलवाकर आप बेहतर रिटर्न्स भी प्राप्त कर सकते हैं। आज हम आपको इन्हीं कुछ बेनेफिट्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
कमा सकते हैं ज्यादा ब्याज
हालांकि पत्नी के नाम पर FD करवाने से आप टैक्स बचा सकते हैं, लेकिन आपको ब्याज उतना ही मिलेगा। लेकिन अगर आप अपनी मां के नाम पर FD करवाते हैं तो आप अधिक ब्याज कमा सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे, ऐसा सिर्फ तब हो सकता है जब आपकी मां की उम्र 60 वर्ष या उससे अधिक हो। वरिष्ठ नागरिकों को FD पर सामान्य लोगों के मुकाबले अधिक ब्याज मिलता है। साथ ही अगर आपकी मां की उम्र 80 वर्ष या इससे अधिक है तो वो सुपर सीनियर सिटिजन कैटेगरी के तहत 0.80% तक का अतिरिक्त ब्याज कमा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: AutoExpo 2025: Bharat Mobility Expo 2025 में लॉन्च होंगी ये 10 कारें, क्या आपकी फेवरेट भी है लिस्ट में शामिल
TDS में भी मिलेगी छूट
अगर आपकी मां की उम्र 60 वर्ष से अधिक है तो उनके नाम पर FD करवाकर आप TDS में छूट भी प्राप्त कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सामान्य FD पर TDS की कटौती की जाती है। अगर आपकी FD का ब्याज 40,000 रुपये सालाना से अधिक है तो 10% की दर से TDS की कटौती की जाती है। लेकिन वरिष्ठ नागरिकों की FD में आपको TDS पर छूट मिलती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
EPFO 3.0: मोबाइल ऐप से PF वाले ATM कार्ड तक, नए सिस्टम में मिलेंगी ये धांसू सुविधाएं
Gram Parivahan Yojana: गाड़ी खोलेगी कमाई का दरवाजा, सरकार देगी 1 लाख तक, जानें किसे मिलेगा लाभ
Mutual Funds: 1-2 नहीं पूरे 6 तरह की होती है SIP, जानें आपके लिए कौन सी रहेगी बेस्ट
क्या है इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम जो टैक्स बचाने में करेगी मदद, जानें एक्सपर्ट टिप्स
महाकुंभ में जाने से पहले बरतें ये 5 सावधानियां, बच्चे-बुजुर्ग रहेंगे सुरक्षित
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited