अब पोस्ट ऑफिस की RD पर ज्यादा रिटर्न, PPF-सुकन्या समृद्धि पर मायूसी

केंद्र सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश करने वालों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही के लिए छोटी बचत योजना पर ब्याज दरों में 20 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। यह लगातार पांचवीं तिमाही है जब सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम पर मिलने वाली ब्याज दरों में इजाफा किया है।

Post Office KVP, Small Saving Scheme,

Post Office KVP, Small Saving Scheme,

Small Saving Schemes: सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम में निवेश करने वालों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही के लिए छोटी बचत योजना पर ब्याज दरों में 20 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। यह लगातार पांचवीं तिमाही है जब सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम पर मिलने वाली ब्याज दरों में इजाफा किया है।

इस स्कीम पर अब अधिक ब्याज दर

वित्त मंत्रालय के नोटिफिकेशन के अनुसार, पांच साल की रेकरिंग डिपॉजिट पर ब्याज दर 6.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.7 प्रतिशत कर दी गई है। अन्य सभी छोटी बचत योजनाओंं पर जुलाई-सितंबर वाली ब्याज दर ही जारी रहेगी। यानी पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि योजना जैसी पॉपुलर स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों में कोई भी बदलाव नहीं हुआ है।

किस स्कीम पर कितना ब्याज

सरकार ने सीनियर सिटीजन अकाउंट, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, किसान विकास पत्र और सार्वजनिक भविष्य निधि (PPF) जैसी ज्यादातर छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दरों में मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के लिए कोई भी बदलाव नहीं किया है। सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम के लिए ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए 8.2 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। मंथली इनकम स्कीम पर 7.4%, एनएससी 7.7%, पीपीएफ 7.1%, किसान विकास पत्र पर 7.5% और सुकन्या समृद्धि खाता योजना पर 8% की दर से ब्याज मिलेगा।

केंद्र सरकार ने अप्रैल-जून 2020 तिमाही के बाद से पीपीएफ की ब्याज दरों में कोई भी बदलाव नहीं किया है। पोस्ट ऑफिस की 5 साल की अवधि वाली रेकरिंग डिपॉजिट के ब्याज में 0.2 फीसदी का इजाफा हुआ है। पहले इसमें निवेश करने वालों को 6.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलता था। अब 6.70 फीसदी की दर से रिटर्न मिलेगा।

रेकरिंग डिपॉजिट

पोस्ट ऑफिस की रेकरिंग डिपॉजिट में कोई भी अकाउंट खोलकर निवेश की शुरुआत कर सकता है। आप ज्वाइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं। इसके लिए किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर अकाउंट खुलवाना पड़ता है। यह स्कीम पांच साल में मैच्योर होती है। इसमें निवेश कर सेविंग कर सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited