Road Trips from Delhi NCR (photo: canva)
Road Trip Ideas From Delhi NCR: रोड ट्रिप के लिए अगर आप किसी ट्रैवल डेस्टिनेशन की तलाश में हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। चाहे आप पहाड़ों की सैर करना चाहते हों या वन्यजीवों से रोमांचित होना आपके लिए दिल्ली-एनसीआर से बस कुछ ही दूरी पर बेहतरीन स्पॉट है जहां आप कम समय में पहुंचकर एक्सप्लोर कर सकते हैं।
अलवर और सरिस्का टाइगर रिजर्व: इस लिस्ट में नंबर 1 पर अलवर और सरिस्का टाइगर रिजर्व को रखा गया है। एडवेंचर लवर्स के लिए अलवर और सरिस्का टाइगर रिजर्व की रोड ट्रिप एक शानदार विकल्प है। सरिस्का की सफारी में बाघ, तेंदुए और हिरण देखने का मौका मिलता है। जबकि अलवर का बाला किला, सिटी पैलेस और सिलिसेढ़ झील फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए जन्नत से कम नहीं है।
लैंसडाउन: इस लिस्ट में नंबर 2 पर लैंसडाउन का नाम आता है। शांत और अनोखे हिल स्टेशन के अनुभव के लिए लैंसडाउन की यात्रा आपको करनी चाहिए। उत्तराखंड में स्थित ये एक ऑफबीट जगह है जो बेहद शांत है। दिल्ली-एनसीआर से यहां ड्राइव करके आसानी से पहुंचा जा सकता है, रास्ते में पहाड़ियों के शानदार नजारे देखने को मिलते हैं जो बेहद मनमोहक नजारा होता है।
नीमराना फोर्ट पैलेस: नीमराना फोर्ट पैलेस की यात्रा आपके लिए एक बेहतरीन वीकेंड एस्केप है। 15वीं सदी का ये किला अब लग्जरी हेरिटेज होटल बन गया है। यहां आप भव्य किले का भ्रमण कर सकते हैं, जिप-लाइनिंग का आनंद ले सकते हैं और शाही लंच का लुत्फ उठा सकते हैं। अरावली पहाड़ियों के बीच से होकर गुजरने वाली खूबसूरत ड्राइव आपकी यात्रा को मंत्रमुग्ध कर देगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।