तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए IRCTC लाया शानदार टूर पैकेज, कम बजट में मिलेगा लग्जरी सफर का मजा
तिरुपति बालाजी के दर्शन की लालसा भला किसके मन में नहीं होती है। यदि आप लंबे समय से बालाजी के दर्शन का प्लान बना रहे हैं, और किसी कारणवश आपका ये प्लान नहीं बन पा रहा है। तो आज हम आपको IRCTC का एक शानदार पैकेज बताने जा रहे है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

irctc tour package
यदि आप घूमने फिरने का शौक रखते हैं लेकिन प्लान नहीं बना पाते हैं, तो आपकी इस समस्या का समाधान IRCTC लेकर आया है। जी हां समय-समय पर IRCTC अपने शानदार पैकेज लेकर आता रहता है। जिससे आप देश-विदेश की जगहों पर आसानी से घूम सकते हैं। यदि आप तिरुपति बालाजी के दर्शन का प्लान लंबे समय से बना रहे हैं लेकिन जा नहीं पाए हैं, तो आपके लिए IRCTC एक शानदार पैकेज लेकर आया है। आइए जानते हैं कि क्या है IRCTC का ये टूर पैकेज?
क्या है पैकेज की डिटेल?
IRCTC के तिरुपति बालाजी के इस टूर पैकेज की पूरी डिटेल्स की बात करें तो इस पैकेज का नाम Lord Balaji and Vellore Golden Temple Darshan है। इस टूर पैकेज का कोड (EHR139) है। इस पैकेज की बुकिंग आप IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं।
कहां से कहां तक होगा सफर?
IRCTC के तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए तैयार किए गए इस टूर पैकेज में आपको 5 रात और 6 दिन का सफर कराया जाएगा। जिसमें आपको एसी 3 क्लास से यात्रा का मौका दिया जा रहा है। झारखंड के हटिया के शुरू होकर ये सफर आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर तक जाएगा। भगवान विष्णु को समर्पित ये मंदिर दुनिया भर में काफी प्रसिद्ध है।
कितना होगा खर्च?
IRCTC ने इस टूर पैकेज में आपको अकेले सफर करने के लिए 35300 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं दो लोगों में सफर करने के लिए आपको 22200 रुपए और तीन लोगों के साथ 19250 रुपए का खर्चा करना होगा। 5 साल तक के बच्चों के लिए इस यात्रा का सफर मुफ्त रहेगा। इसके अलावा इस टूर पैकेज से यात्रा करने के लिए यदि आपके साथ 5 से 11 साल का कोई बच्चा है तो उसकी टिकट एक एक्सट्रा बेड के साथ 12150 रुपए और बिना बेड के साथ 9850रुपए की होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यात्रा (Travel News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर खुर्ज़ा शहर का रहने वाला हूं। हेल्थ, लाइफस्टाइल और राजनीति से जुड़े विषयों पर लिखने-पढ़ने का शौक है। Timesnowhindi.com में ...और देखें

पूरी तरह से प्रकृति का है राज, ट्रैवलर्स को इन 3 जगहों पर दिख जाएगी नए जीवन की झलक

IRCTC Tour Package: अप्रैल में घूम आएं विदेश, जानें कितना होगा खर्चा, 4 दिन का है पैकेज

सिक्किम घूमने का बना रहे हैं प्लान? देनी पड़ेगी ₹50 की एंट्री फीस, ये है वजह

43 देशों पर ट्रैवल बैन लगाने पर विचार कर रहा है अमेरिका, जानें क्या भारत भी है इस लिस्ट में शामिल

Tiger Reserves जहां टाइगर ही हो चुके हैं गायब, कभी हुआ करता था बाघों का घर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited