Twitter का देसी विकल्प Koo 5 करोड़ से ज्यादा बार हुआ डाउनलोड

Koo को मार्च 2020 में एक बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के रूप में लॉन्च किया गया था। ये हिंदी, मराठी, गुजराती, पंजाबी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, असमिया, बंगाली और अंग्रेजी सहित 10 भाषाओं में उपलब्ध है।

Koo 5 करोड़ से ज्यादा बार हुआ डाउनलोड

Koo 5 करोड़ से ज्यादा बार हुआ डाउनलोड

तस्वीर साभार : IANS

2 नवंबर: होमग्रोन माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू ने बुधवार को कहा कि उसने इस साल जनवरी से उपयोगकर्ताओं, समय व्यतीत और जुड़ाव में महत्वपूर्ण वृद्धि के साथ 5 करोड़ डाउनलोड को पार कर लिया है। कू हिंदी, मराठी, गुजराती, पंजाबी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, असमिया, बंगाली और अंग्रेजी सहित 10 भाषाओं में उपलब्ध है।

मंच के अनुसार, 7,500 से अधिक हाई-प्रोफाइल लोग, लाखों छात्र, शिक्षक, उद्यमी, कवि, नेता, लेखक, कलाकार, अभिनेता आदि अपनी मूल भाषाओं में सक्रिय रूप से पोस्ट कर रहे हैं।

कू ऐप के सीईओ और सह-संस्थापक अप्रमेय राधाकृष्ण ने कहा, "यह दैनिक विचारों को साझा करने में भाषा बोलने वाले भारतीयों को शामिल करते हुए भारत की पहली उत्पाद मानसिकता के साथ निर्मित एक बहुभाषी सोशल नेटवर्क की मांग को मान्य करता है।"

उन्होंने कहा, "हमारी तीव्र वृद्धि और इसे अपनाना इस बात का प्रमाण है कि हम एक अरब भारतीयों की समस्या का समाधान कर रहे हैं।"

कू को मार्च 2020 में एक बहुभाषी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के रूप में लॉन्च किया गया था।

राधाकृष्ण ने कहा कि कंपनी प्रौद्योगिकी में निवेश करना जारी रखेगी और यूजर-फर्स्ट मानसिकता के साथ मंच का निर्माण जारी रखेगी।

कू को टाइगर ग्लोबल और शुरुआती चरण के निवेशकों जैसे एक्सेल, कलारी कैपिटल, ब्लूम वेंचर्स और ड्रीम इनक्यूबेटर का समर्थन प्राप्त है।

इस साल फरवरी में कू ने इंडियन फैमिली ऑफिस के जरिए 1 करोड़ डॉलर जुटाए थे।

नियामक फाइलिंग के अनुसार निवेशकों में कैप्सियर वेंचर पार्टनर, रवि मोदी फैमिली ट्रस्ट, अशनीर ग्रोवर, एफबीसी वेंचर पार्टनर्स, एडवेंट्ज फाइनेंस आदि शामिल थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited