Portronics Chyro: वायरलेस चार्जिंग और स्टैंड वाला खूबसूरत पावरबैंक भारत में लॉन्च, कीमत सिर्फ इतनी

Portronics Chyro Magnetic Wireless Powerbank: Portronics Chyro सिर्फ एक पावरबैंक नहीं, बल्कि एक मल्टी-फंक्शनल गैजेट है। इसका MagSafe मोबाइल स्टैंड आपके फोन को चार्जिंग के दौरान स्टेबल रखता है, जिससे आप आराम से वीडियो कॉल कर सकते हैं या मूवी देख सकते हैं। लैंडस्केप और पोर्ट्रेट मोड दोनों में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 15W वायरलेस चार्जिंग और 20W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

Portronics Chyro

Portronics Chyro

Portronics Chyro: अगर आप अक्सर सफर में रहते हैं या आपका फोन हमेशा चार्जिंग मांगता है, तो Portronics ने आपके लिए ही Chyro Magnetic Wireless Powerbank लॉन्च किया है। 10,000mAh की बैटरी, MagSafe स्टैंड, और फास्ट चार्जिंग फीचर्स के साथ यह एक शानदार कॉम्बिनेशन है, जो आपके डिवाइस को हर वक्त चार्ज रखने में मदद करेगा। चलिए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

ये भी पढ़ें: लॉन्च हुआ JioHotstar ऐप, एक ही जगह मिलेगा JioCinema और Disney+ Hotstar का मजेदार कॉम्बो

कीमत और उपलब्धताPortronics Chyro को INR 1,549 की इंट्रोडक्टरी कीमत में लॉन्च किया गया है और यह Portronics.com, Amazon, Flipkart और अन्य ऑनलाइन-ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है। साथ ही, इसमें 12 महीने की वारंटी भी दी गई है।

चार्जिंग और स्टैंड दोनों कॉम्बो

Portronics Chyro सिर्फ एक पावरबैंक नहीं, बल्कि एक मल्टी-फंक्शनल गैजेट है। इसका MagSafe मोबाइल स्टैंड आपके फोन को चार्जिंग के दौरान स्टेबल रखता है, जिससे आप आराम से वीडियो कॉल कर सकते हैं या मूवी देख सकते हैं। लैंडस्केप और पोर्ट्रेट मोड दोनों में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें 15W वायरलेस चार्जिंग और 20W वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। यह Type-C1 और Type-C2 पोर्ट्स के साथ आता है, जिससे आप एक साथ कई डिवाइसेस चार्ज कर सकते हैं।

स्लीक डिजाइन और ट्रैवल-फ्रेंडली बिल्ड

इसका कॉम्पैक्ट और हल्का डिजाइन इसे सफर के लिए परफेक्ट बनाता है। बैग में ज्यादा जगह नहीं घेरता और स्टाइलिश लुक भी देता है। इसमें ओवरचार्ज प्रोटेक्शन, टेम्परेचर कंट्रोल और शॉर्ट-सर्किट प्रिवेंशन जैसे एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिससे आपके डिवाइस को कोई नुकसान नहीं होता।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited