लॉन्च हुआ JioHotstar ऐप, एक ही जगह मिलेगा JioCinema और Disney+ Hotstar का मजेदार कॉम्बो

JioHotstar Streaming Platform Launched: JioStar के डिजिटल सीईओ किरण मणि ने कहा, "JioHotstar का मकसद भारत में प्रीमियम एंटरटेनमेंट को हर किसी के लिए सुलभ बनाना है। AI-ड्रिवन रिकमेंडेशन और 19 भाषाओं में स्ट्रीमिंग की सुविधा देकर हम कंटेंट को पहले से ज्यादा पर्सनलाइज बना रहे हैं।" JioHotstar पर दर्शकों को शोज, फिल्में और लाइव स्पोर्ट्स बिना किसी सब्सक्रिप्शन के देखने को मिलेंगे।

jiohotstar

jiohotstar

JioHotstar Streaming Platform Launched: जियोस्टार ने शुक्रवार को नया स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म JioHotstar लॉन्च कर दिया है। यह JioCinema और Disney+ Hotstar का नया कॉम्बिनेशन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म पर दोनों ऐप्स की सभी फिल्में और शो उपलब्ध होंगे। इसके अलावा, यहां अंतरराष्ट्रीय स्टूडियो और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का कंटेंट भी मिलेगा। JioHotstar पर फ्री टियर भी होगा, जिससे यूजर्स बिना सब्सक्रिप्शन के कुछ कंटेंट देख सकेंगे। बता दें कि JioStar का गठन नवंबर 2024 में हुआ था, जब Viacom18 और Star India का सफल विलय हुआ था।

ये भी पढ़ें: क्या करके मानेगा Samsung! 10,000 से भी कम में लॉन्च किया धाकड़ 5G फोन, 4 साल का मिलेगा अपडेट

बिना सब्सक्रिप्शन भी देख सकेंगे कंटेंट

JioHotstar पर दर्शकों को शोज, फिल्में और लाइव स्पोर्ट्स बिना किसी सब्सक्रिप्शन के देखने को मिलेंगे। हालांकि, बेहतर अनुभव और बिना किसी रुकावट के स्ट्रीमिंग के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान की शुरुआत ₹149 से होगी। कंपनी के मुताबिक, मौजूदा JioCinema और Disney+ Hotstar यूजर्स आसानी से JioHotstar पर शिफ्ट हो सकेंगे।

19 भाषाओं में मिलेगा AI-पर्सनलाइज कंटेंट

JioStar के डिजिटल सीईओ किरण मणि ने कहा, "JioHotstar का मकसद भारत में प्रीमियम एंटरटेनमेंट को हर किसी के लिए सुलभ बनाना है। AI-ड्रिवन रिकमेंडेशन और 19 भाषाओं में स्ट्रीमिंग की सुविधा देकर हम कंटेंट को पहले से ज्यादा पर्सनलाइज बना रहे हैं।"

हॉलीवुड से लेकर देसी मसाला तक, सबकुछ एक ही जगह

JioHotstar पर दर्शकों को Disney, NBCUniversal Peacock, Warner Bros. Discovery HBO, और Paramount जैसे इंटरनेशनल स्टूडियो का बेहतरीन कंटेंट मिलेगा। कंपनी के मुताबिक, इतनी बड़ी इंटरनेशनल लाइब्रेरी किसी और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध नहीं है।

3 लाख घंटे का एंटरटेनमेंट, 5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स

JioHotstar के पास करीब 3 लाख घंटे का एंटरटेनमेंट कंटेंट होगा, जिसमें शोज, मूवीज, और लाइव स्पोर्ट्स शामिल हैं। कंपनी के मुताबिक, इस नए प्लेटफॉर्म के 5 करोड़ से ज्यादा यूजर्स होंगे। JioStar के एंटरटेनमेंट सीईओ केविन वाज ने कहा, "JioHotstar डिजिटल एंटरटेनमेंट के लिए एक नया बेंचमार्क सेट कर रहा है। यह प्लेटफॉर्म इमर्सिव, इन्क्लूसिव और ऑडियंस-सेंट्रिक होगा।"

क्रिकेट से लेकर फुटबॉल तक, लाइव स्पोर्ट्स का धमाल

  • JioHotstar क्रिकेट और अन्य खेलों के लाइव स्ट्रीमिंग के लिए भी प्राइमरी प्लेटफॉर्म होगा। इसमें शामिल होंगे –
  • ICC टूर्नामेंट्स (वर्ल्ड कप, टी-20, टेस्ट चैंपियनशिप)
  • IPL और WPL
  • भारतीय स्ट्रीट प्रीमियर लीग
  • BCCI और राज्य संघों के घरेलू मैच
  • Premier League (फुटबॉल), Wimbledon (टेनिस), Pro Kabaddi League, ISL (फुटबॉल)

कैसे डाउनलोड करें JioHotstar

यदि आप JioHotstar ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर की मदद लेनी होगी। इसके अलावा यदि आपके पास पहले से Hotstar ऐप है तो आपको बस इसे अपडेट करना होगा। अपडेट करते ही यह ऐप JioHotstar में बदल जाएगा और आप इसे इस्तेमाल कर सकेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited