Gujarat Election 2022: मतदाताओं के लिए खास हैं ये ऐप्स, घर बैठे होंगे जरूरी काम
आने वाले चुनावों को ध्यान में रखकर हम यहां आपको कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो मतदाताओं की मदद के लिए खासतौर पर बनाए गए हैं।
मतदाताओं के लिए खास हैं ये ऐप्स
Voter Helpline App
इस ऐप की मदद से मतदाता कई तरह की जानकारी को देख सकते हैं जैसे- मतदाता सूची में नामों की जांच करना, बूथ स्थान देखना और उनके उम्मीदवारों को जानना । इस ऐप को ECI ने साल 2019 में लॉन्च किया था। इसमें चुनाव परिणाम देखे जा सकते हैं। साथ ही EVM के बारे में जानकारी भी हासिल की जा सकती है।
cVIGIL App
चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता के संभावित उल्लंघन के बारे में चुनाव आयोग के पास शिकायत करने के लिए मतदाता cVIGIL या नागरिक सिटिजन विजिलेंस ऐप का उपयोग कर सकते हैं। मतदाता अपनी लिखित शिकायत की तस्वीर ले सकते हैं या ऐप में मैसेज लिख सकते हैं और फिर इसे ECI को भेज सकते हैं। एक बार मतदाता से मैसेज मिलने और जियोलोकेशन मिलने के बाद एक टीम 60 मिनट के भीतर उन तक पहुंच जाएगी और इस मुद्दे को 90 मिनट के भीतर एड्रेस किया जाएगा। इसमें शिकायतकर्ता अपनी पहचान भी छुपा सकते हैं।
PwD App
चुनावों में दिव्यांगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए इलेक्शन कमीशन द्वारा कई सुविधाएं दी जाती हैं। PwD App के जरिए नए दिव्यांग मतदाताओं का रजिस्ट्रेशन, माइग्रेशन और डेटा करेक्शन किया जा सकता है। इसके जरिए ऐसे मतदाता व्हीलचेयर के लिए भी रिक्वेस्ट डाल सकते हैं।
KYC App (Know Your Candidate)
ऐप का उपयोग मतदाता अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों के बारे में जानकारी की जांच के लिए कर सकते हैं। उम्मीदवारों की संपत्ति और देनदारियों और उनकी आपराधिक पृष्ठभूमि (यदि कोई हो) की जानकारी भी ऐप पर मिलेगी।
Suvidha App
इस ऐप के जरिए उम्मीदवार नामांकन और हलफनामा दाखिल कर सकते हैं। ऐप का इस्तेमाल उम्मीदवार मीटिंग और रैलियां आयोजित करने की अनुमति लेने के लिए भी कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
साकेत सिंह बघेल टाइम्स नाउ नवभारत के लिए टेक सेक्शन कवर करते हैं. इन्हें टेक कवर करते हुए करीब 5 साल हो चुके हैं। इस दौरान इन्होनें ढेरों गैजेट्स को र...और देखें
WhatsApp Bharat Yatra: छोटे बिजनेस को पर्सनल ट्रेनिंग देगा व्हाट्सएप, शहर-शहर करेगा यात्रा
भारत के लिए AI बड़ा बदलाव लाने का जरिया, अमेजन इंडिया प्रमुख ने कहा- 2030 तक 80 अरब डॉलर का करेंगे निर्यात
Google Maps का भारतीय डेवलपर्स को तोहफा! फ्री में कर पाएंगे सभी सर्विस का इस्तेमाल
ChatGPT की कंपनी ने लॉन्च किया नया AI टूल, असली जैसी बना देगा वीडियो
2024 में Google पर सबसे ज्यादा सर्च हुआ ये शब्द, स्त्री 2-आम का आचार भी खूब हुआ सर्च
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited