iPhone 16 Pro Max पर जबरदस्त छूट, सस्ते में खरीदना है तो तुरंत भुना लें ऑफर

iPhone 16 Pro Max Discount: आईफोन का टॉप-एंड वेरियंट कैमरा, डिस्प्ले, डिजाइन और बैटरी हर मामले में बेस्ट हो सकता है। इसमें 6.9 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED पैनल, टाइटेनियम डिजाइन और अपग्रेडेड सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन मिलता है। फोन में 3nm A18 Pro चिपसेट की पावर और एपल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिलता है।

iPhone 16 Pro Max पर जबरदस्त छूट, सस्ते में खरीदना है तो तुरंत भुना लें ऑफर

iPhone 16 Pro Max Discount: यदि आप आईफोन लवर हैं और iPhone 16 Pro Max को सस्ते में खरीदना को मौका खोज रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। विजय सेल्स (Vijay Sales) इस लेटेस्ट iPhone पर 15,500 रुपये से ज्यादा की छूट दे रहा है, जो इसे अपग्रेड करने की सोच रहे लोगों के लिए एक बेहतरीन डील हो सकती है।

iPhone 16 Pro Max: कैसे मिलेगा सस्ता

भारत में 1,44,900 रुपये में लॉन्च हुआ iPhone 16 Pro Max अब विजय सेल्स की वेबसाइट पर 1,33,700 रुपये में लिस्ट किया गया है। यानी फोन पर सीधे 11,000 से भी ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, आप बैंक ऑफर के साथ और भी अधिक बचत कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: अंबानी-मित्तल की Starlink पर क्यों 'जीभ लपलपाई', जानें क्यों लालच में आ रहे Jio-Airtel

इस डिवाइस की खरीद पर आपको ICICI बैंक, SBI बैंक या KOTAK बैंक के क्रेडिट कार्ड से 3,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिल सकती है। सिर्फ इतना ही नहीं अगर आप EMI ट्रांजेक्शन पर फोन खरीदते हैं तो HDFC बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड की मदद से 4,500 रुपये की छूट भी ले सकते हैं। यानी आपको करीब 16,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाएगा।

iPhone 16 Pro Max की खासियत

आईफोन का टॉप-एंड वेरियंट कैमरा, डिस्प्ले, डिजाइन और बैटरी हर मामले में बेस्ट हो सकता है। इसमें 6.9 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED पैनल, टाइटेनियम डिजाइन और अपग्रेडेड सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन मिलता है। फोन में 3nm A18 Pro चिपसेट की पावर और एपल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिलता है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 48MP का प्राइमरी शूटर, 48MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 5x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ 12MP का टेलीफ़ोटो लेंस है। फ्रंट में 12MP का सेल्फी शूटर है। फोन यूट्यूब से लेकर इंस्टाग्राम रील्स बनाने के लिए बेस्ट ऑप्शन में से एक है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited