Infinix ने लॉन्च किया जोरदार गेमिंग स्मार्टफोन, फीचर्स बेहतरीन और लुक धांसू

Infinix GT 10 Pro भारत में लॉन्च हो गया है जो गेमिंग के लिए जोरदार स्मार्टफोन है। कंपनी ने इसकी कीमत 19,999 रुपये रखी है और इसके साथ खूब सारे हाइटेक फीचर्स ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए मुहैया कराए गए हैं।

Infinix GT 10 Pro

इस स्मार्टफोन को ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिली है जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लगाया गया है।

मुख्य बातें
  • इंफिनिक्स जीटी 10 प्रो लॉन्च
  • 19,999 रुपये इसकी कीमत
  • गेमर्स के लिए जोरदार है फोन

Infinix GT 10 Pro: इंफिनिक्स ने भारत में जीटी 10 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है जो कंपनी का दमदार गेमिंग फोन है। इस स्मार्टफोन के पिछने हिस्से में पारदर्शी इफेक्ट दिया गया है जो छोटी एलईडी लाइट स्ट्राइप से लैस है। इंफिनिक्स जीटी 10 प्रो के साथ मीडियाटेक डायमेंसिटी 8050 एसओसी प्रोसेसर के साथ आया है, इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलता है। यहां कूलिंग के लिए वेपर चेंबर मिला है और बायपास चार्जिंग फीचर भी इस फोन में दिया गया है। एमोलेड स्क्रीन के साथ 120एचजेड रिफ्रेश रेट फोन को मिला है। इस स्मार्टफोन को ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिली है जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लगाया गया है।

भारत में कितनी है कीमत

इंफिनिक्स जीटी 10 प्रो की भारत में कीमत 19,999 रुपये है जो बेस मॉडल का दाम है। ये मॉडल सायबर ब्लैक और मिराज सिल्वर कलर्स में आता है और इसकी बिक्री आज से फ्लिपकार्ट के जरिए शुरू कर दी गई है। ग्राहक यहां आईसीआईसीआई और कोटक बैंक कार्ड्स का इस्तेमाल कर 2,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके बाद फ्लिपकार्ट यहां 6 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी दे रहा है जिसमें आपको हर महीने 3,334 रुपये देने होंगे। बता दें कि पहले 5,000 ग्राहकों को खरीद पर अलग से गेमिंग एक्सेसरीज मिलेंगी।

ये भी पढ़ें : Google के कर्मचारियों की सैलरी जान पैरों तले जमीन नहीं रह जाएगी, लीक हुई जानकारी

लेटेस्ट एंड्रॉइड पर चलेगा फोन

डुअल सिम वाला इंफिनिक्स जीटी 10 प्रो एंड्रॉइड 13 पर आधारित एक्सओएस 13 पर चलता है। इसके साथ एंड्रॉइड 14 अपग्रेड भी मिलेगा और यहां 2 साल का सिक्योरिटी अपडेट भी दिया जा रहा है। इसमें 6.67 इंच फुल एचडी प्लस, 10 बिट एमोलेड एलटीपीएस डिस्प्ले दिया गया है। कंपनी ने इस फोन के साथ 16 जीबी तक रैम बढ़ाने का विकल्प भी दिया है जिसे इस्तेमाल में ना आ रहे स्टोरेज से एक्सटेंड किया जा सकता है। गेमिंग के दौरान मोबाइल को ठंडा रखने के लिए जोरदार तकनीक मोबाइल के साथ दी जा रही है।

मिनी एलईडी इंडिकेटर मिला

स्मार्टफोन के कैमरा के बगल में एक छोटा एलईडी इंडिकेटर दिया गया है जिसे कई कामों के लिए कस्टमाइज किया जा सकता है। इसके साथ सेल्फी और वीडियो चैट के साथ 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिला है। 5,000 एमएएच की दमदार बैटरी के अलावा 45 वॉट का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, इन हाउस बायपास चार्जिंग मोड मिला है जो मोबाइल को गेमिंग के दौरान 7 डिग्री तक ठंडा करता है। दिखने में इंफिनिक्स जीटी 10 प्रो काफी कूल है और इसका पिछला हिस्सा गेमर्स को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टेक एंड गैजेट्स (tech-gadgets News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited