Happy Rose Day 2024: रोज डे पर पार्टनर को फील कराना चाहते हैं स्पेशल, तो इन मैसेज और स्टिकर्स से करें प्यार का इजहार

Happy Rose Day 2024 Wishes In Hindi: रोज़ डे पर कपल्स एक-दूसरे को प्यार का प्रतीक मानकर गुलाब देते हैं। यदि आपका पार्टनर दूसरे शहर में है तो आप सोशल मीडिया के जरिए भी अपने प्यार, भावनाओं और संवेदनाओं को शेयर कर सकते हैं।

Happy Rose Day 2024 Wishes In Hindi

Happy Rose Day 2024 Wishes In Hindi

Happy Rose Day 2024 Wishes In Hindi: फरवरी का दूसरा हफ्ता आ गया है। यह इसलिए भी खास है क्योंकि 7 फरवरी से 14 फरवरी तक प्यार का जश्न मनाने का दिन यानी वेलेंटाइन डे वीक के रूप में मनाया जाता है। वैलेंटाइन डे वीक की शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे से होती है, उसके बाद प्रपोज डे, चॉकलेट डे, टेडी डे, प्रॉमिस डे, हग डे, किस डे और फिर अंत में वैलेंटाइन डे आता है। आज रोज डे है। यह एक बहुत ही खास दिन है जो लोगों के अपने सहयोगियों और प्रियजनों के प्रति बंधन, प्यार और देखभाल का प्रतीक है। यहां हम रोज डे 2024 के लिए स्पेशल विशेज, मैजेस और व्हाट्सएप स्टीकर डाउनलोड करने का तरीका बता रहे हैं।

Happy Rose Day 2024 Whatsapp Stickers GIF: व्हाट्सएप स्टिकर डाउनलोड करने के स्टेप

  • यदि आप व्हाट्सएप पर रोज डे 2024 स्टिकर भेजना चाहते हैं तो उसके लिए यह तरीका अपना सकते हैं।
  • सबसे पहले व्हाट्सएप ओपन करें और चैट बॉक्स में जाएं, जिसे आप रोज डे 2024 स्टिकर भेजना चाहते हैं।
  • अब कीबोर्ड से इमोजी सेक्शन में जाएं और यहां से स्टिकर पर टैप करें।
  • सर्च बॉक्स में रोज डे लिखें और सर्च करें।
  • इसके बाद अपनी पसंद का स्टिकर सिलेक्ट करें और टैप करके सेंड कर दें।

Happy Rose Day 2024 Whatsapp Stickers GIF: स्पेशल स्टिकर ऐप

  • यदि आप रोज डे 2024 के लिए स्पेशल स्टिकर डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप स्टिकर ऐप की भी मदद ले सकते हैं।
  • फोन में गूगल प्ले स्टोर सबसे पहले ओपन करें और 'रोज डे 2024 स्टिकर' लिख कर सर्च करें।
  • अब अपनी पसंद का कोई ऐप डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें।
  • इसके बाद ऐप ओपन करें और स्टिकर पैक चुनें।
  • एड टू व्हाट्सएप आइकन को सिलेक्ट करें।
  • अब व्हाट्सएप ओपन करें और इमोजी सेक्शन में जाएं।
  • स्टिकर लिस्ट में से कोई भी पैक चुनें और भेज दें।
  • ये तरीका आप फेसबुक, इंस्टाग्राम और Sharechat के लिए भी अपना सकते हैं।

Happy Rose Day 2024 Whatsapp Video Status: रोज डे 2024 के लिए स्पेशल वीडियो

  • वेलेंटाइन डे वीक के पहले दिन यानी रोज डे पर आप स्पेशल वीडियो स्टेटस डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको गूगल प्ले स्टोर की मदद लेनी होगी। अपने फोन में प्ले स्टोर ओपन करें और 'Happy Rose Day 2024 Whatsapp Video' सर्च करें। अब यहां आपको कई सारे स्टेटस ऐप दिख जाएंगे। सबसे अच्छी रेटिंग और रिव्यू वाले ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल कर लें।
  • अब स्टेटस ऐप ओपन करें और सर्च बॉक्स पर Happy Rose लिखें और सर्च करें।
  • यहां आपको रोड डे के लिए कई सारे स्पेशल वीडियो मिल जाएंगे।
  • अपनी पसंद की वीडियो डाउनलोड करें और स्टेटस पर लगा दें या सीधा अपने पार्टनर को सेंड कर दें।

Happy Rose Day 2024 Whatsapp Status Message: रोज डे 2024 के लिए स्पेशल मैसेज, शायरी

गुलाब प्यार की भाषा जानते हैं,

हम जो नहीं बोल पाते वो गुलाब कह देते हैं।

मेरे गुलाब के लिए यह खास गुलाब।

Happy Rose Day

तू वो गुलाब है जिसमें खूबसूरती की खुशबू है।

न कांटे हैं।

न मुरझाने की फितरत है।

Happy Rose Day

जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम,

मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम।

लोग चाहे कुछ भी कहें लेकिन,

मेरी जिंदगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तुम।

Happy Rose Day

तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूं,

क्या खूबसूरत सा उपहार दूं।

कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते,

जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं।

Happy Rose Day

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टेक एंड गैजेट्स (Tech-gadgets News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited