PT Usha: 'पय्योली एक्सप्रेस' बनीं RS पीठासीन अधिकारी, बोलीं- बड़े अधिकार के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी आती है

27 जून 1964 को जन्मीं पीटी उषा देश की जानी-मानी ओलंपियन, धावक और एथलीट रही हैं। मौजूदा समय में वह राज्य सभा सदस्य हैं और इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष हैं।

PT Usha New Role

संसद के उच्च सदन राज्य सभा में गुरुवार (नौ फरवरी, 2023) को पीठासीन अधिकारी की जगह बैठी हुईं पीटी उषा। (स्क्रीनग्रैबः संसद टीवी)

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो

पय्योली एक्सप्रेस (Payyoli Express) के नाम से मशहूर एथलीट पीटी उषा (PT Usha) गुरुवार (नौ फरवरी, 2023) को नए रोल में नजर आईं। उन्हें संसद के उच्च सदन राज्य सभा में सत्र की अध्यक्षता का मौका और वह इस दौरान पीठासीन अधिकारी की सीट पर बैठीं। उषा ने इसके बाद सदस्यों की बातें सुनीं और वही किया, जो एक जिम्मेदार पीठासीन अधिकारी को करना रहता है।

उन्होंने अपने टि्वटर अकाउंट से पीठासीन अधिकारी की सीट पर बैठने से जुड़ा एक वीडियो भी साझा किया। 29 सेकेंड की इस क्लिप में वह सदन के सदस्यों की बातें सुनती नजर आईं। उन्होंने इसके साथ ही लिखा- मैंने जब राज्य सभा के सत्र की अध्यक्षता की, तब मुझे फ्रैंकलिन डी.रूसवेल्ट की कही उस बात का अहसास हुआ, जिसमें उन्होंने कहा था- बड़ी शक्ति या अधिकार के साथ बड़ी जिम्मेदारी भी आती है।

उषा के इस ट्वीट के बाद उनके फैंस, फॉलोअर्स और चाहने वालों की ओर से उन्हें बधाइयों का तांता सा लग गया। @Dharm0912 ने कहा कि यह भारत के स्पोर्ट्स जगत के लिए गर्व की बात है। 27 जून 1964 को जन्मीं पीटी उषा देश की जानी-मानी ओलंपियन, धावक और एथलीट रही हैं। मौजूदा समय में वह राज्य सभा सदस्य हैं और इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | स्पोर्ट्स (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक गुप्ता author

छोटे शहर से, पर सपने बड़े-बड़े. किस्सागो ऐसे जो कहने-बताने और सुनाने को बेताब. कंटेंट क्रिएशन के साथ नजर से खबर पकड़ने में पारंगत और "मीडिया की मंडी" ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited