ZIM vs IRE 2nd ODI Pitch Report: जिम्बाब्वे-आयरलैंड दूसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
ZIM vs IRE 2nd ODI Pitch Report Today Match In Hindi: जिम्बाब्वे और मेहमान टीम आयरलैंड के बीच चल रही 3 वनडे मैचों की अंतरराष्ट्रीय सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (16 February 2025) खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन हरारे में होने वाला है। सीरीज का पहला मुकाबला मेजबान जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने जीतकर सीरीज में शुरुआती बढ़त बना ली थी। अब अगर आज जिम्बाब्वे जीता तो वो सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर लेगा। आइए जानते हैं जिम्बाब्वे-आयरलैंड दूसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट और मैदान से जुड़े आंकड़े।

जिम्बाब्वे-आयरलैंड दूसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
- जिम्बाब्वे-आयरलैंड वनडे सीरीज 2025
- आज जिम्बाब्वे और आयरलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच
- दूसरा वनडे मुकाबला हरारे में खेला जाएगा
ZIM vs IRE 2nd ODI Pitch Report In Hindi Today Match: आयरलैंड क्रिकेट टीम और मेजबान जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बीच (Zimbabwe vs Ireland) चल रही 3 वनडे मैचों की द्विपक्षीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज का आज दूसरा मैच खेला जाएगा। इस मैच का वेन्यू हरारे (Harare) है। इससे पहले, दोनों टीमों के बीच खेले गए सीरीज के पहले वनडे मैच में जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 299 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में आयरलैंड की टीम 46 ओवर में सिर्फ 250 रन बनाकर सिमट गई थी। नतीजतन जिम्बाब्वे को 49 रनों से जीत मिली और साथ ही उन्होंने सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त भी बना ली। अब आज का मैच आयरलैंड के लिए बहुत अहम रहेगा क्योंकि अगर वे हारे तो ट्रॉफी हाथ से चली जाएगी। जिम्बाब्वे-आयरलैंड दूसरा वनडे मैच में भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1:00 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में जिम्बाब्वे टीम के कप्तान होंगे क्रेग अर्विन (Craig Ervine) और मेहमान आयरलैंड वनडे टीम की कमान अनुभवी ऑलराउंडर पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) के हाथों में होगी।
आज होने वाले जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड दूसरे वनडे मैच से पहले आइए जान लेते हैं कि वनडे क्रिकेट में दोनों टीमों के आमने-सामने के आंकड़े अब तक कैसे रहे हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक वनडे इतिहास में 23 मैच हो चुके हैं जिसमें मौजूदा सीरीज का पहला मुकाबला भी शामिल है। इन मैचों में 10 बार आयरलैंड ने जिम्बाब्वे को शिकस्त दी है, जबकि जिम्बाब्वे की टीम को 9 मैचों में जीत मिली है। वहीं, 1 मैच टाई भी रहा है और 3 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला। अगर आज जिम्बाब्वे जीता तो ये आंकड़ा बराबरी पर पहुंच जाएगा। अगर जिम्बाब्वे की जमीन पर इन दोनों टीमों के बीच हुए मैचों की बात करें तो अब तक यहां इन दोनों टीमों के बीच 14 वनडे मैच खेले जा चुके हैं जिसमें 7 मैच मेजबान जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने जीते हैं। वहीं, आयरलैंड ने 5 मैचों में जीत दर्ज की है। जबकि दो मैच बेनतीजा रहे।
जिम्बाब्वे-आयरलैंड दूसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट (ZIM vs IRE 2nd ODI Pitch Report)
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम और आयरलैंड क्रिकेट टीम के बीच दूसरा वनडे मैच भी हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club) में होगा जहां पहला मैच भी खेला गया था। यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए फायदेमंद नजर आ रही है। पहले वनडे के आधार पर देखें तो जिम्बाब्वे ने 300 रनों का लक्ष्य दिया था और आयरलैंड की टीम ने भी 250 रन बना लिए थे लेकिन वो वहीं ऑलआउट हो गए जिससे जिम्बाबवे ने जीत से सीरीज का आगाज किया। उस मैच में गेंदबाजों को कुल 15 विकेट नसीब हुए थे। इस पिच पर गेंदबाजों में खासतौर पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती देखी गई है, स्पिनर्स को बीच के ओवरों में कुछ सफलताएं हासिल हो सकती हैं।
दूसरे वनडे में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For In ZIM vs IRE 2nd ODI)
जिम्बाब्वे बनाम आयरलैंड दूसरे वनडे मैच में जिन खास खिलाड़ियों पर नजरें रहेंगी, उनमें जिम्बाब्वे की तरफ से सबसे पहला नाम ब्रायन बेनेट (Brian Bennett) का आता है जिन्होंने पहले वनडे में 169 रनों की शानदार रिकॉर्ड शतकीय पारी खेली थी। उनके अलावा कप्तान अर्विन, ऑलराउंडर सिकंदर रजा (Sikandar Raza), तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी (Blessing Muzarabani), रिचर्ड एनगरावा (Richard Ngarava) और वेस्ले मधेवीरे (Wessly Madhevere) पर निगाहें टिकी रहेंगी। अगर आयरलैंड की बात करें तो कप्तान स्टर्लिंग के साथ-साथ एंडी बलबर्नी (Andy Balbirnie), कर्टिस कैम्फर (Curtis Campher), हैरी टेक्टर (Harry Tector), लोर्कन टकर (Lorcan Tucker) के अलावा गेंदबाजों में मार्क एडेर (Mark Adair) और जोश लिटिल (Josh Little) से काफी आस रहेगी।
हरारे में पिछले 5 वनडे मैचों के स्कोरकार्ड और नतीजे (Last 5 ODI Match Scorecards And Results)
तारीख टीमें स्कोरकार्ड नतीजे 17 दिसंबर 2023 जिम्बाब्वे-आयरलैंड जिम्बाब्वे- 197, आयरलैंड- 204/3 (37.5 ओवर) आयरलैंड 7 विकेट से जीता 17 दिसंबर 2024 जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान जिम्बाब्वे- 44/5 बारिश के कारण मैच बेनतीजा 19 दिसंबर 2024 जिम्बाब्वे- अफगानिस्तान अफगानिस्तान- 286/6, जिम्बाब्वे- 54 ऑलआउट (17.5 ओवर) अफगानिस्तान 232 रन से जीता 21 दिसंबर 2024 जिम्बाब्वे- अफगानिस्तान जिम्बाब्वे- 127 ऑलआउट, अफगानिस्तान- 131/2 (26.5 ओवर) अफगानिस्तान 8 विकेट से जीता 14 फरवरी 2025 जिम्बाब्वे-आयरलैंड जिम्बाब्वे- 299/5, आयरलैंड- 250 रन (45 ओवर) जिम्बाब्वे 49 रन से जीता
जिम्बाब्वे और आयरलैंड की वनडे टीमें (Zimbabwe And Ireland ODI Squad)
तारीख | टीमें | स्कोरकार्ड | नतीजे |
17 दिसंबर 2023 | जिम्बाब्वे-आयरलैंड | जिम्बाब्वे- 197, आयरलैंड- 204/3 (37.5 ओवर) | आयरलैंड 7 विकेट से जीता |
17 दिसंबर 2024 | जिम्बाब्वे-अफगानिस्तान | जिम्बाब्वे- 44/5 | बारिश के कारण मैच बेनतीजा |
19 दिसंबर 2024 | जिम्बाब्वे- अफगानिस्तान | अफगानिस्तान- 286/6, जिम्बाब्वे- 54 ऑलआउट (17.5 ओवर) | अफगानिस्तान 232 रन से जीता |
21 दिसंबर 2024 | जिम्बाब्वे- अफगानिस्तान | जिम्बाब्वे- 127 ऑलआउट, अफगानिस्तान- 131/2 (26.5 ओवर) | अफगानिस्तान 8 विकेट से जीता |
14 फरवरी 2025 | जिम्बाब्वे-आयरलैंड | जिम्बाब्वे- 299/5, आयरलैंड- 250 रन (45 ओवर) | जिम्बाब्वे 49 रन से जीता |
जिम्बाब्वे वनडे टीमः क्रेग अर्विन (कप्तान), जॉनाथन कैंपबेल, तदिवानाशे मारुमानी, बेन कुरेन, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, ब्रायन बेनेट, वेस्ली मधेवेरे, न्यूमैन न्यामुरी, वेलिंगटन मासाकाद्जा, टिनोटेंडा मापोसा, रिचर्ड नगारावा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, ट्रेवर ग्वांडू और न्याशा मायावो।
आयरलैंड वनडे टीमः पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), गेविन होए, ग्राहम ह्यूम, बैरी मैक्कार्थी, क्रेग यंग, एंड्रयू बालबर्नी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, मॉर्गन टॉपिंग, कर्टिस कैम्फर, जॉर्ज डॉकरेल, मैथ्यू हम्फ्रीज़, एंडी मैकब्राइन, मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

KKR vs RCB Live, लाइव क्रिकेट स्कोर: जारी है आईपीएल 2025 का ओपनिंग सेरेमनी, शाहरुख खान ने दी थी ओपनिंग स्पीच

IPL 2025 Opening Ceremony LIVE: श्रेया की सुरीली आवाज पर झूमा कोलकाता, मंच पर आए शाहरुख खान

RR vs SRH Preview: राजस्थान के खिलाफ जीत के दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा हैदराबाद, मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी यहां देखें

हेड कोच जॉन लुईस के जाने के बाद हीथर नाइट ने इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ी

MI Squad 2025: हार्दिक पंड्या की ऐसी है पलटन, जानिए मुंबई इंडियंस के रिटेन और ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited