Wriddhiman Saha Retirement: करियर का आखिरी रणजी मुकाबला खेलने के बाद रिद्धिमान साहा ने किया संन्यास का ऐलान
भारतीय टीम के विकेटकीपर रहे रिद्धिमान साहा ने रपंजाब के खिलाफ करियर का णजी ट्रॉफी में अपना अंतिम मुकाबला खेलने के बाद सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। जानिए कैसा रहा साहा का करियर?

रिद्धिमान साहा( Wriddhiman Saha)
कोलकाता: भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने पंजाब के खिलाफ बंगाल के लिए अपना अंतिम रणजी ट्रॉफी मैच खेलने के बाद शनिवार को प्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया। चालीस साल के साहा ने अपने शानदार करियर के दौरान भारत के लिए 2010 में पदार्पण करने के बाद 40 टेस्ट और नौ एकदिवसीय मैच खेले हैं। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में बंगाल और त्रिपुरा के लिए कुल मिलाकर 142 प्रथम श्रेणी और 116 लिस्ट ए मैच खेले हैं।
आज जो भी हूं क्रिकेट की वजह से हूं
साहा ने एक्स पर लिखा,'जब मैंने 1997 में पहली बार क्रिकेट के मैदान पर कदम रखा था तब से 28 साल हो गए हैं, और यह यात्रा शानदार रही है। अपने देश, राज्य, जिले, क्लब, विश्वविद्यालय, कॉलेज और स्कूल का प्रतिनिधित्व करना मेरे जीवन का सबसे बड़ा सम्मान रहा है।'साहा ने अपने जीवन पर क्रिकेट के प्रभाव पर कहा, 'आज मैं जो कुछ भी हूं, हर उपलब्धि, हर सीखा हुआ सबक, मैं इन सबका श्रेय इस अद्भुत खेल को देता हूं। क्रिकेट ने मुझे बेहद खुशी के पल, अविस्मरणीय जीत और अमूल्य अनुभव दिए हैं। इसने मेरी परीक्षा भी ली है और मुझे उससे निपटना के बारे में भी सिखाया है।'
उन्होंने कहा,'उतार-चढ़ाव, जीत और हार ने इस यात्रा ने मुझे वह बना दिया है जो मैं हूं। सभी चीजों का अंत होना ही है, इसलिए मैंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है।'
साल 2021 में खेला भारत के लिए आखिरी मैच
साहा ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। वह 2014 में एमएस धोनी के संन्यास लेने के बाद और ऋषभ पंत के आने से पहले भारतीय टीम के नियमित सदस्य थे। यह अनुभवी खिलाड़ी अपने आखिरी रणजी मैच में खाता खोले बगैर आउट हो गया लेकिन उनकी टीम बंगाल ने पंजाब को एक पारी और 13 रनों से हरा कर उनके लिए इस मैच को यादगार बना दिया। मैच के बाद उनके साथियों ने उन्हें कंधों पर उठा लिया।
आ गया है नया अध्याय शुरू करने का समय
भारत के लिए तीन शतक और छह अर्धशतक लगाने वाले साहा ने कहा,'अब एक नया अध्याय शुरू करने का समय आ गया है। अब अपने आप को अपने परिवार और दोस्तों के प्रति समर्पित करने का का समय है। मैं उन पलों को संजोना चाहता हूं जिसे मैं खेल से जुड़े होने के कारण अनुभव नहीं कर सका था।' उन्होंने इसके साथ ही अपने परिवार और अब तक क्रिकेट यात्रा में साथ देने वाले सभी कोच, खिलाड़ी और प्रशासकों का शुक्रिया अदा किया।
द्रविड़ के कार्यकाल में नहीं हुआ मेरे साथ अन्याय
साहा ने कुछ समय पहले स्वीकार किया था कि 2022 में राहुल द्रविड़ के कोचिंग कार्यकाल के तहत राष्ट्रीय टीम से उनका बाहर होना ‘अन्याय नहीं था’ बल्कि टीम की आवश्यकताओं के आधार पर लिया गया निर्णय था। भारत के सबसे बेहतरीन विकेटकीपर होने साहा का अंतरराष्ट्रीय करियर 2021 में प्रभावी रूप से समाप्त हो गया जब मुख्य कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में नए टीम प्रबंधन ने ऋषभ पंत के विकल्प के रूप में केएस भरत को प्राथमिकता दी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

Champions Trophy 2025: परिवार को साथ ले जाने के मसले पर नर्म हुआ बीसीसीआई, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दे सकता है ये छूट

ZIM vs IRE 3rd ODI Pitch Report: जिम्बाब्वे-आयरलैंड तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट

Indian Sportswoman of the Year: साल की सर्वश्रेष्ठ भारतीय महिला खिलाड़ी चुनी गईं मनु भाकर

GG vs MI WPL 2025 Pitch Report: गुजरात जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस मैच की पिच रिपोर्ट

RCB W vs DC W Highlights: मंधाना के तूफान में उड़ी दिल्ली, आरसीबी ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited