एलाना किंग (फोटो- AP)
Women's World Cup 2025: महिला विश्व कप 2025 में कोलंबो में खेले गए ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मुकाबले में एक ऐसा रिकॉर्ड बना, जिसे क्रिकेट इतिहास में लंबे समय तक याद रखा जाएगा। ऑस्ट्रेलिया की स्टार गेंदबाज अलाना किंग ने इस मैच में गेंद से नहीं, बल्कि बल्ले से इतिहास रच दिया। उन्होंने दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़कर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया।
अलाना किंग जब बल्लेबाजी करने उतरीं, तब ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहद मुश्किल स्थिति में थी। टीम ने 115 रन पर अपने आठ विकेट गंवा दिए थे और पाकिस्तान मैच पर पूरी तरह हावी नजर आ रहा था। लेकिन इसके बाद अलाना ने जिम्मेदारी संभाली और 49 गेंदों में नाबाद 51 रन की शानदार पारी खेली।इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 3 चौके लगाए। यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक भी था।अलाना अब महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में दसवें नंबर पर अर्धशतक बनाने वाली पहली बल्लेबाज बन गई हैं। इससे पहले कोई भी महिला खिलाड़ी इस नंबर पर पचास का आंकड़ा नहीं छू सकी थी।
अलाना किंग ने अपने अर्धशतक के दौरान बेथ मूनी के साथ 106 रनों की नौंवें विकेट की साझेदारी निभाई। यह साझेदारी महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में नौंवें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है।बेथ मूनी ने इस साझेदारी में अहम भूमिका निभाते हुए 114 गेंदों में 109 रन की शतकीय पारी खेली। मूनी की यह पारी उनके करियर का पांचवां वनडे शतक था।पारी की आखिरी गेंद पर आउट होने से पहले मूनी ने टीम को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालने में बड़ा योगदान दिया।
मैच की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरी तरह से दबाव में थी। टीम ने मात्र 76 रन पर सात विकेट गंवा दिए थे। पाकिस्तान की गेंदबाजों ने शुरुआती झटके देकर ऑस्ट्रेलिया को संघर्ष की स्थिति में धकेल दिया था।लेकिन इसके बाद मूनी और अलाना किंग ने मिलकर पारी को संभाला और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। उनकी रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 221 रन का स्कोर खड़ा किया।
29 वर्षीय अलाना किंग को क्रिकेट में एक गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में जाना जाता है। वह लेग-स्पिनर हैं और साथ ही दाएं हाथ से बल्लेबाजी करती हैं।इस मुकाबले से पहले अलाना ने 41 वनडे मैचों की 18 पारियों में केवल 213 रन बनाए थे और 61 विकेट अपने नाम किए थे। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ यह पारी उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई, जिसने उनके ऑलराउंडर कौशल को एक नई पहचान दी।
अलाना किंग और बेथ मूनी की जोड़ी ने न केवल ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल स्थिति से बाहर निकाला, बल्कि टीम को मैच में वापसी भी दिलाई।उनकी साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम का मनोबल ऊंचा कर दिया।
(IANS)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।