IND vs SA: तिलक वर्मा ने खड़ी की दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की खाट, जड़ा T2OI करियर का पहला शतक
Tilak Verma Maiden T20I Century: आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियन्स द्वारा 11 करोड़ रुपये की मोटी कीमत पर रिटेन किए गए 22 साल के तिलक वर्मा ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर का पहला शतक जड़ दिया। ऐसा रहा उनकी आतिशी पारी का हाल।
तिलक वर्मा
- तिलक वर्मा ने जड़ा टी20आई करियर का पहला शतक
- सेंचूरियन में खेली 56 गेंद में 107 रन की आतिशी पारी
- बने टॉप-10 टीमों के खिलाफ शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
सेंचूरियन: भारत के 22 वर्षीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने बुधवार को सेंचूरियन के सुपर स्पोर्ट्स पार्क मैदान पर खेले गए सीरीज के तीसरे टी20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए शानदार शतक जड़ा। तिलक वर्मा ने 51 गेंद में अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के जड़े। उन्होंने 32 गेंद में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया था। इसके बाद आतिशी अंदाज में अगली 19 गेंद में 50 रन जोड़कर अपने करियर का पहला शतक 51 गेंद में पूरा कर लिया। तिलक 56 गेंद में 107 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को 20 ओवर में 6 विकेट पर 219 रन के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की। तिलक टी20आई शतक जड़ने वाले 12वें भारतीय बने।
चौके-छक्के के साथ पारी की शुरुआत
बुधवार को तिलक वर्मा को सेंचूनियर में मैदान पर उतरने का मौका जल्दी मिल गया। पारी की दूसरी गेंद पर संजू सैमसन मार्को यानसेन की गेंद पर खाता खोले बगैर पवेलियन वापस लौट गए। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी जगह पर तिलक को बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर भेजा। तिलक ने आते ही अपने फॉर्म की झलक पहली गेंद पर चौका और दूसरी पर छक्का जड़कर दिखा दी और पूरी पारी में इस आक्रामक रुख को बनाए रखा।
अभिषेक शर्मा के साथ की शतकीय साझेदारी
दूसरे छोर पर उनका साथ दे रहे अभिषेक शर्मा के साथ टीम को शानदार शुरआत दिलाई। दोनों ने टीम को 4.3 ओवर में 50 रन के पार पहुंचाया और 26 गेंद में दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली। पहला विकेट शून्य के स्कोर पर गंवाने के बावजूद शर्मा और वर्मा जी के बेटों ने पॉवरप्ले में टीम इंडिया को 1 विकेट के नुकसान पर 70 रन तक पहुंचा दिया। इसके बाद दोनों ने 49 गेंद में शतकीय साझेदारी भी दूसरे विकेट के लिए पूरी कर ली। अभिषेक 107 रन के स्कोर पर 50(25) रन बनाकर स्टंपिंग हो गए दोनों के बीच 107 रन की साझेदारी हुई। अभिषेक के आउट होने के बाद तिलक ने एक छोर संभाले रखा और अपना शतक पूरा करके टीम को 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।
बने टी20 में शतक जड़ने वाले सबसे युवा प्लेयर
तिलक वर्मा अंतरारष्ट्रीय टी20 में टॉप-10 टीम के खिलाफ शतक जड़ने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। तिलक वर्मा ने 22 साल 5 दिन की उम्र में ये उपलब्धि हासिल की और पाकिस्तान के अहमद शहज़ाद का 10 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। शहजाद ने बांग्लादेश के खिलाफ 22 साल 127 दिन की उम्र में शतक जड़ा था। इस सूची में तीसरे पायदान पर शुभमन गिल हैं जिन्होंने 23 साल 146 दिन की उम्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ा था। वहीं चौथे पायदान पर काबिज सुरेश रैना ने साल 2010 में द. अफ्रीका के खिलाफ 23 साल 156 दिन की उम्र में टी20आई में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने आईसीसी को फिर लिया आड़े हाथ, जानिए क्या है मामला
PAK vs ZIM 3rd T20 Pitch Report: पाकिस्तान-जिम्बाब्वे तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
PAK vs ZIM 3rd T20 Live Cricket Score Streaming: जानिए कब और कहां देख सकेंगे पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच तीसरे टी20 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
SA vs SL 2nd Test Live Cricket Score Streaming: जानिए कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे द.अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग
PAK vs ZIM 3rd T20 Dream11 Prediction: पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच तीसरे टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें परफेक्ट ड्रीम-11 टीम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited