यशस्वी नहीं, ये हैं इमर्जिंग क्रिकेटर के सटीक उदाहरण, बोले- गांगुली

India vs England: राजकोट टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करने वाले यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान की गांगुली ने जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि जायसवाल आगे चल कर तीनों फॉर्मेट खेल सकते हैं।

Sarfaraz Khan

सरफराज खान (साभार-BCCI)

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया राजकोट टेस्ट कई कारणों से यादगार रहेगा। चाहे वो अश्विन के 500 विकेट का माइलस्टोन हो या फिर यशस्वी जायसवाल का बैक टू बैक दोहरा शतक। यशस्वी इस उपलब्धि को हासिल करने वाले भारतीय क्रिकेट इतिहास के एलिट क्लब में शामिल हो गए। इसके अलावा सरफराज खान ने जिस तरह से डेब्यू पर बल्लेबाजी की वह इस टेस्ट को और भी यादगार बनाती है। यही कारण है कि इनकी बल्लेबाजी देखकर बड़े-बड़े दिग्गज खुद को इनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाए।

सौरव गांगुली ने की तारीफ

भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने इन दो बल्लेबाजों की तारीफ की। उन्होंने कहा '22 साल का यह क्रिकेटर क्रिकेट का तीनों फॉर्मेट खेल सकता है। जायसवाल ने राजकोट टेस्ट की दूसरी पारी में सरफराज खान के साथ 5वें विकेट के लिए 172 रन की नाबाद साझेदारी की थी। गांगुली ने सरफराज की भी तारीफ की और उन्हें उभरते हुए क्रिकेटर का सटीक उदाहरण बनाया।

सरफराज बडिंग क्रिकेटर के उदाहरण

गांगुली ने सरफराज की तारीफ करते हुए कहा 'सरफराज ने अच्छी शुरुआत की है। उन्हें अब विदेशों में भी रन बनाने हैं। सरफराज उभरते क्रिकेटरों के लिए एक अच्छा उदाहरण हैं, जिन्हें यह ध्यान रखना होगा कि अगर वे लगातार स्कोर करेंगे तो उन्हें मौके मिलेंगे।'

इंग्लैंड के 'Bazball' पर गांगुली की राय

बैजबॉल क्रिकेट की शुरुआत करने वाली इंग्लैंड की टीम भारत के इस दौरे पर इसे लागू करने में पूरी तरह से असफल रही है। उल्टे यशस्वी जायसवाल ने उन्हें अपनी बल्लेबाजी से एक अलग स्टाइल दिखाया है। जब गांगुली ने बैजबॉल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा ' बैज़बॉल अच्छा है, लेकिन इंग्लैंड के लिए भारतीय परिस्थितियों में सफल होना मुश्किल है। अगर भारत सीरीज हार गया तो मुझे आश्चर्य होगा।' याद रखें कि भारत विराट (कोहली) और केएल (राहुल) के बिना खेल रहा है। यह एक युवा टीम है जिसमें कई नए चेहरे हैं और फिर भी इंग्लैंड संघर्ष कर रहा है।”

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited