IND vs ENG: 'उनकी कप्तानी में रोहित-कोहली का मिश्रण' इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से पहले जोस बटलर ने की शुभमन गिल की तारीफ
Jos Buttler praise Shubman Gill: जोस बटलर का मानना है कि भारत के नये टेस्ट कप्तान शुभमन गिल कप्तान के रूप में रोहित शर्मा और विराट कोहली का मिश्रण हैं लेकिन जब वह शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में राष्ट्रीय टीम की अगुआई करेंगे तो मैदान पर वह पूरी स्वच्छंद होकर टीम का नेतृत्व करेंगे।

शुभमन गिल (फोटो- BCCI)
Jos Buttler praise Shubman Gill: भारतीय टेस्ट टीम के नये कप्तान शुभमन गिल को लेकर इंग्लैंड के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर ने बड़ा बयान दिया है। बटलर का मानना है कि कप्तान के रूप में गिल में विराट कोहली की आक्रामकता और रोहित शर्मा की शांति का बेहतरीन संतुलन है। गिल की अगुआई में भारतीय टीम शुक्रवार से शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड के खिलाफ उतरने जा रही है।
बटलर ने इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ अपने पॉडकास्ट ‘फॉर द लव ऑफ क्रिकेट’ में गिल की कप्तानी की तारीफ करते हुए कहा कि “शुभमन गिल वाकई एक प्रभावशाली खिलाड़ी हैं। जब वह बोलते हैं तो शांत और संतुलित नजर आते हैं। मैदान पर खुद को चुनौती देना उन्हें पसंद है। उनमें गजब का जुनून है। मुझे लगता है कि कप्तानी में वह विराट और रोहित का अद्भुत मिश्रण हैं।”
"कोहली आक्रामक, रोहित संयमित, गिल में दोनों के गुण - बटलर
बटलर ने भारतीय कप्तानों के नेतृत्व शैली की तुलना करते हुए कहा कि “विराट कोहली ने भारतीय टीम को पूरी तरह बदल दिया। उनकी आक्रामकता ने टीम को मुकाबले के लिए हर परिस्थिति में तैयार किया। वहीं रोहित शर्मा संयमित और शांत हैं लेकिन उनमें जबर्दस्त जुझारूपन है। गिल ने इन दोनों दिग्गजों से बहुत कुछ सीखा है, लेकिन वह मैदान पर खुद की अलग पहचान बनाएंगे।'
कप्तानी और बल्लेबाजी का संतुलन बनाना बड़ी चुनौती: बटलर
आईपीएल 2025 में बटलर ने गिल की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबलों में खेला था। उसी अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने कहा - 'किसी भी युवा कप्तान के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह होती है कि वह कप्तानी की जिम्मेदारियों और अपनी बल्लेबाजी के बीच संतुलन कैसे बनाए। शुभमन गिल ने कहा है कि वे बल्लेबाजी करते समय पूरी तरह बल्लेबाज के रोल में रहना चाहते हैं और कप्तानी से अलग रहना चाहते हैं। यह परिपक्व सोच है।”
भारतीय टेस्ट कप्तान होना तीसरे या चौथे सबसे बड़े पद के बराबर
बटलर ने भारत में क्रिकेट के प्रति लोगों के जुनून को भी बखूबी रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि “शायद हम इस स्टारडम के स्तर को पूरी तरह समझ नहीं सकते। आईपीएल में हम इसका एक छोटा सा हिस्सा देख पाते हैं। लेकिन भारत में टेस्ट टीम का कप्तान होना किसी देश के तीसरे या चौथे सबसे प्रभावशाली व्यक्ति जैसा होता है। प्रधानमंत्री के बाद शायद भारतीय टेस्ट कप्तान ही देश का सबसे बड़ा चेहरा होता है। यह एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।”
नई जिम्मेदारी को लेकर गिल पर सबकी निगाहें
महज 25 वर्ष की उम्र में शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम की कमान मिलना उनके करियर में एक बड़ा मोड़ है। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गजों की विरासत को आगे ले जाना उनके लिए एक बड़ी चुनौती होगी। लेकिन उनके शांत स्वभाव, तकनीकी दक्षता और मैदान पर आक्रामक ऊर्जा को देखते हुए विशेषज्ञों का मानना है कि गिल इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

खुलेगा ड्यूक्स गेंदों के जल्दी नरम होने का खुलेगा राज, निर्माता कंपनी करेगी जांच

INDW vs ENGW: पहले वनडे में हार के बाद इंग्लैंड की टीम पर लगी दोहरी मार, भारतीय प्लेयर पर भी हुआ जुर्माना

IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट से पहले शास्त्री ने टीम इंडिया को दिया खास सुझाव

IND Champions vs PAK Champions: रविवार को होगा इंडिया और पाकिस्तान चैंपियंस का घमासान, कब और कहां देखें मुकाबला

इंग्लैंड की टीम पेनल्टी शूटआउट में स्वीडन को हराकर यूरो 2025 के सेमीफाइनल में पहुंची
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited