Champions Trophy 2025: शिखर धवन ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बता दी टीम इंडिया की बड़ी कमजोरी
Shikhar Dhawan On Team India Champions Trophy Squad: टीम इंडिया के महान पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने से ठीक पहले एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने टीम इंडिया को मजबूत जरूर बताया है लेकिन एक चिंता का विषय भी जाहिर किया है। क्या कुछ कहा है धवन ने, आइए जानते हैं।

शिखर धवन (Instagram)
- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
- शिखर धवन ने टीम इंडिया को लेकर जताई चिंता
- धवन ने टीम की सबसे बड़ी कमजोरी उजागर की
India In ICC Champions Trophy 2025: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का मानना है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की कमी "बहुत खलेगी"। बुमराह पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण आठ टीमों के इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। उनकी जगह हर्षित राणा को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
आईसीसी ने धवन के हवाले से कहा,"आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी होना बहुत अच्छा अहसास है। मुझे याद है कि जब मैंने 2013 में पहली बार इसमें खेला था, तो मुझे यह बहुत पसंद आया था और इस टूर्नामेंट को लेकर पहले से ही काफी चर्चा है। बहुत सारी अटकलें और बहुत सारी भविष्यवाणियां हैं, जो मजेदार है, और मैं भारत से आगे नहीं देख सकता। मुझे उन पर पूरा भरोसा है, उनके पास एक ठोस टीम है और उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में बहुत अच्छा खेला।''
उन्होंने कहा, "मेरी चिंता यह है कि उन्हें जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी, इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनकी कमी खलेगी और मुझे लगता है कि वे इसे बहुत दृढ़ता से महसूस करेंगे।" बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा कि बुमराह अपने अनूठी गेंदबाजी एक्शन और सटीकता के कारण प्रमुख आईसीसी आयोजनों में किसी भी टीम के लिए एक महत्वपूर्ण संपत्ति हैं।
"मेरे लिए, वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं, और उनकी सटीकता को दोहराना मुश्किल है। वह बहुत शांत स्वभाव का है और इस तरह के बड़े आईसीसी इवेंट में यह बहुत महत्वपूर्ण है।" हालांकि, धवन ने हाल ही में समाप्त हुई सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट-बॉल डेब्यू करने के बाद दुबई में हर्षित के शानदार प्रदर्शन पर भरोसा जताया। उन्होंने तीन वनडे मैचों सहित चार मैचों में नौ विकेट लिए।
धवन कहा, "उसी समय, हर्षित राणा टीम में आ गया है और मुझे लगता है कि यह वास्तव में रोमांचक है - उस पर नजर रखें, मुझे लगता है कि वह शानदार प्रदर्शन कर सकता है। मुझे उसका रवैया पसंद है, वह एक मेहनती खिलाड़ी है और उसे किसी भी चीज से डर नहीं लगता। वह चुनौतियों को स्वीकार करता है और हमने इंग्लैंड सीरीज में देखा है कि वह फॉर्म में है। मुझे यकीन है कि वह इस अवसर का लाभ उठाने की कोशिश करेगा और अगर वह ऐसा करता है, तो वह भारत के लिए एक वास्तविक एक्स-फैक्टर प्रदान कर सकता है।''
39 वर्षीय खिलाड़ी कप्तान रोहित, विराट कोहली और शुभमन गिल सहित भारतीय बल्लेबाजों के फॉर्म से खुश हैं। धवन ने कहा, "भारत के लिए आशावादी होने के कई कारण हैं। उनके पास बहुत संतुलित टीम है, खासकर बल्लेबाजी में- अनुभव और युवा खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। शुभमन गिल, खास तौर पर, बहुत ही निरंतर हैं और उन्हें बड़ी भूमिका निभानी है। मुझे लगता है कि वह टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करेंगे। रोहित शर्मा ने फॉर्म हासिल कर लिया है, विराट कोहली भी हैं; वे एक बेहतरीन टीम हैं और उन्हें रोकना मुश्किल होगा।''
पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा, "भारत ने पिछली चैंपियंस ट्रॉफी में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन दुख की बात है कि फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। लेकिन हमने शानदार क्रिकेट खेला। इस टीम के साथ कुछ शानदार यादें जुड़ी रहेंगी, क्योंकि वे जानते हैं कि वे क्या कर सकते हैं।'' भारत अपने टूर्नामेंट की शुरुआत 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

GT vs PBKS Pitch Report: गुजरात और पंजाब के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

IPL 2025, GT vs PBKS Live Streaming: जानिए कब और कहां खेला जाएगा गुजरात और पंजाब के बीच रोमांचक मुकाबला

GT vs PBKS Aaj Ka Match Kaun Jitega: गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा

Who Won Yesterday IPL Match 24 March 2025, DC vs LSG: कल का मैच कौन जीता? Delhi Capitals vs Lucknow Super Gaints, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स मैच में दिल्ली ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

IPL 2025 DC vs LSG Highlights: आशुतोष शर्मा बने संकटमोचक, दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को दी मात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited