शार्दुल ठाकुर को मिला अच्छे प्रदर्शन का इनाम, इंग्लैंड दौरे से पहले काउंटी क्रिकेट में एंट्री

Shardul Thakur County Championship: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर लगातार दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें इसी का इनाम मिलता नजर आ रहा है। शार्दुल ठाकुर को काउंटी चैंपियनशिप के लिए एसेक्स क्रिकेट क्लब ने शामिल कर लिया है। वे इस टूर्नामेंट में डेब्यू कर सकते हैं।

Shardul thakur return

शार्दुल ठाकुर (फोटो- ICC/X)

Shardul Thakur County Championship: भारतीय ऑल-राउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने इंग्लैंड की प्रतिष्ठित काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) में खेलने के लिए एसेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब (Essex County Cricket Club) के साथ करार किया है। एसेक्स ने यह घोषणा 18 फरवरी, 2025 को की, जब शार्दुल रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के सेमीफाइनल में मुंबई की ओर से विदर्भ के खिलाफ मैच खेल रहे थे।

शार्दुल ठाकुर काउंटी चैंपियनशिप में अपना डेब्यू करेंगे और एसेक्स की ओर से सीजन के पहले सात मैचों में हिस्सा लेंगे। यह टूर्नामेंट 4 अप्रैल, 2025 से शुरू होगा, जो 22 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के ठीक दो हफ्ते बाद होगा। हालांकि शार्दुल को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला, लेकिन वह रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

एसेक्स में खेलने को लेकर उत्साहित हूं - शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर ने एसेक्स में शामिल होने पर खुशी जताते हुए कहा, "मैं इस गर्मी में एसेक्स से जुड़कर बहुत उत्साहित हूं। यह मेरे लिए नई चुनौतियां और अवसर लेकर आता है। काउंटी क्रिकेट (County Cricket) वह अनुभव है जिसे मैं हमेशा से महसूस करना चाहता था, और मुझे खुशी है कि मैं ईगल्स (Essex Eagles) की ओर से खेलूंगा।"

इस रणजी ट्रॉफी सीजन में शार्दुल ने 439 रन बनाए हैं और 21.67 के औसत से 34 विकेट लिए हैं। उनका यह प्रदर्शन चयनकर्ताओं का ध्यान खींच रहा है, खासकर जून में शुरू होने वाले भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले। भारत और इंग्लैंड के बीच जून, जुलाई और अगस्त में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

एसेक्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ने जताई खुशी

एसेक्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट, क्रिस सिल्वरवुड (Chris Silverwood) ने शार्दुल के साथ करार पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, "हम शार्दुल के साथ करार करके बेहद खुश हैं। हमने स्पष्ट तौर पर यह लक्ष्य रखा था कि हमें एक उच्च गुणवत्ता वाले तेज गेंदबाज की जरूरत है जो निचले क्रम में बल्लेबाजी भी कर सके। शार्दुल में हमें वही मिला है, और हम उनका एसेक्स में स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं।"

भारतीय टीम में वापसी का लक्ष्य

मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल खेलने के बाद शार्दुल ने भारतीय टीम में वापसी की इच्छा जताई। उन्होंने कहा, "हां, बिल्कुल। मेरा मानना है कि मैं चयन के दायरे में हूं। अगला कदम टीम में अपनी जगह पक्की करना और चयन हासिल करना है। यही मेरा लक्ष्य है। अभी मैं रणजी ट्रॉफी स्तर पर खेल रहा हूं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट वह स्तर है जिसे हासिल करने के लिए हम सभी मेहनत करते हैं। यह हमेशा मेरे दिमाग में रहता है। देश के लिए खेलने का जुनून और जज्बा कभी कम नहीं होता।"

शार्दुल ने आखिरी बार दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था। अनुभवी ऑल-राउंडर अब नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) के साथ भारतीय टीम में तेज गेंदबाजी ऑल-राउंडर की स्पॉट के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited