Rishabh Pant Sister Wedding: संगीत समारोह में धोनी और पंत ने गाया गाना, अब वीडियो हो रहा है जमकर वायरल (Video)

MS Dhoni and Rishabh Pant Singing Performance At Sangeet Ceremony: भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत और एमएस धोनी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियों में दोनों गाना गाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो पंत की बहन की शादी के संगीत समारोह का बताया जा रहा है।

Rishabh Pant, Rishabh Pant Sister Wedding, Rishabh Pant Sister Wedding sangeet ceremony, sangeet ceremony, rishabh pant sister wedding ms dhoni, rishabh pant sister wedding date and time, rishabh pant sister wedding virat kohli, rishabh pant sister wedding celebrity list, rishabh pant sister wedding singer name, rishabh pant sister marriage, MS Dhoni singing performance, Rishabh Pant singing performance,

पृथ्वी शॉ, सुरेश रैना और एमएस धोनी अपनी फैमिली के साथ। (फोटो- Johns. X)

MS Dhoni and Rishabh Pant Singing Performance At Sangeet Ceremony: भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की जमकर चर्चा हो रही है। इस बार उनके बल्लेबाजी को लेकर नहीं, बल्कि उनकी बहन साक्षी पंत की शादी को लेकर चर्चा हो रही है। चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद पंत सीधे बहन की शादी में पहुंचे। मसूरी में 12 मार्च को साक्षी पंत और बिजनेसमैन अंकित चौधरी शादी के परिणय सूत्र में बंधे। इस दौरान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी, सुरेश रैना सहित अन्य दिग्गज शामिल हुए। धोनी और रैना पंत की बहन की शादी में अपनी फैमिली के साथ शिरकत किए। इस बीच, एमएस धोनी और ऋषभ पंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सिंगर के साथ धोनी और पंत गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके फैंस इस वीडियो को अच्छा खासा पसंद कर रहे हैं।

सिंगर बने पंत और धोनी

ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की संगीत समारोह के दौरान एमएस धोनी और भाई ऋषभ गाना गाते नजर आए। संगीत समारोह के दौरान धोनी-पंत ने बॉलीवुड के हिट गाने 'तू जाने ना' के साथ गाते हुए नजर आए। इस दौरान आप-पास खड़े लोग भी गाने पर झूमते नजर आए।

टीम इंडिया के हेड कोच भी हुए शामिल

भारतीय टीम के हेड कोच और पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भी पंत की बहन की शादी में शामिल हुए। उनकी एक फोटो एमएस धोनी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद टीम के साथ गंभीर भी वापस हमवतन लौट गए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited