अश्विन की अनुपस्थिति में इस गेंदबाज से मदद ले रहे हैं कुलदीप यादव
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होने जा रहा है। इस बार टीम इंडिया के साथ अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन नहीं हैं। ऐसे में इसकी जिम्मेदारी कुलदीप यादव के पास है। उन्होंने इसको लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है और बताया है कि वह किससे मदद ले रहे हैं।

कुलदीप यादव (साभार-icc)
अनुभवी रविचंद्रन अश्विन के संन्यास लेने के बाद भारतीय टीम के मुख्य स्पिनर कुलदीप यादव से इंग्लैंड दौरे पर बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है और यह वामहस्त स्पिनर ‘इंट्रा स्क्वाड’ अभ्यास मैच के दौरान पिच से मिली मदद से आत्मविश्वास से लबरेज है। कुलदीप बायें हाथ के एक अन्य स्पिनर (हरफनमौला) रविंद्र जडेजा के साथ अधिक समय बिता रहे हैं। अश्विन के संन्यास के बाद जडेजा पर अधिक जिम्मेदारी होगी क्योंकि उन्हें इंग्लैंड में 12 टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है जबकि कुलदीप ने इस देश में एक टेस्ट में सिर्फ नौ ओवर गेंदबाजी की है।
भारतीय टीम ने इंग्लैंड में 2007 के बाद कोई टेस्ट श्रृंखला नहीं जीती है और विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसा करने के लिए टीम को कुलदीप के योगदान की जरूरत होगी। वह लीड्स में खेले जाने वाले शुरुआती मैच में शायद एकादश का हिस्सा ना हो लेकिन बर्मिंघम, लॉर्ड्स और ओवल के मैदानों पर कारगर साबित हो सकते हैं। कुलदीप ने ‘इंट्रा स्क्वाड’ अभ्यास मैच से इतर कहा, ‘‘विकेट (पिच) स्पिनरों के लिए अच्छा हैं। यह बल्लेबाजी के लिए भी अच्छा है। पहले दिन नमी थी, तेज गेंदबाजों को मदद मिली लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ा, स्पिनरों ने मैच में अपना दबदबा बनाया।’’
इस कलाई के स्पिनर ने कहा कि उन्हें पांच मैचों की श्रृंखला के दौरान पिच से कुछ सहायता मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘ इस पिच पर स्पिनरों के लिए उछाल है। आज तीसरा दिन है, मुझे अभी गेंदबाजी करनी है। गेंद थोड़ी टर्न ले रही है और मुझे उम्मीद है कि श्रृंखला के दौरान भी ऐसा ही होगा।’’ कानपुर के इस क्रिकेटर को ड्रेसिंग रूम में अश्विन की कमी खल रही है। वह उनके संन्यास के बाद जडेजा के साथ अधिक समय बिता रहे हैं। कुलदीप ने कहा, ‘‘ जड्डू भाई (जडेजा) के साथ खेलना सम्मान की बात है। जड्डू और ऐश (अश्विन) भारत के लिए शानदार रहे हैं। जब मैंने अपना पदार्पण किया था, तो उन्होंने मेरी बहुत मदद की थी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं अब जड्डू भाई के साथ नियमित रूप से बातचीत कर रहा हूं कि किस तरह से कुछ बल्लेबाजों को गेंदबाजी करनी है। मैं मैदान पर और मैदान के बाहर उनके साथ बहुत समय बिता रहा हूं। इससे मुझे रणनीति के लिहाज से बहुत मदद मिलती है। हम क्षेत्ररक्षकों के जमावड़े के बारे में बात कर रहे हैं और उन्होंने मुझे संकेत भी दिए हैं।’’
भारत की मुख्य टीम भारत ए के साथ चार दिवसीय अभ्यास मैच खेल रही है। टेस्ट श्रृंखला से पहले एकमात्र अभ्यास मैच के मुख्य उद्देश्यों के बारे में पूछे जाने पर कुलदीप ने कहा, ‘‘ गेंदबाज के लिए लंबा स्पैल का अभ्यास बहुत महत्वपूर्ण है। हमने पिछले चार-पांच महीनों में बहुत सारे टी20 मैच खेले हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘तेज गेंदबाजों को टेस्ट मैच की तैयारी के लिए कम से कम 15-20 ओवर गेंदबाजी करने के लिए कहा जाता है। स्पिनरों के लिए भी यही बात है, वे जितना अधिक गेंदबाजी करेंगे उनके लिए उतना ही बेहतर होगा।’’
कुलदीप नए कप्तान शुभमन गिल के बर्ताव से भी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘शुभमन को पता है कि नेतृत्व कैसे करना है। उन्होंने कई कप्तानों खासकर रोहित भाई के साथ काम किया है और उनसे सीखा है। मैंने अब तक जो देखा है वह बहुत प्रेरित करने वाल है। वह टीम की भावना को ऊपर उठाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। वह इस काम के लिए तैयार हैं।’’
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

Wimbledon 2025: विंबलडन को मिलेगी नई महिला एकल चैंपियन, अनिसिमोवा और स्वियातेक के बीच होगी खिताबी भिड़ंत

SL vs BAN 1st T20I Highlights: श्रीलंका ने बांग्लादेश को पहले टी20 में दी सात विकेट से मात, सीरीज में हासिल की 1-0 की बढ़त

आयरिश खिलाड़ी ने रचा इतिहास, बने पांच गेंद में पांच विकेट चटकाने वाले पहले प्लेयर

IND vs ENG: जोकोविच या फेडरर नहीं, सुनील गावस्कर ने इस टेनिस खिलाड़ी से की ऋषभ पंत की तुलना

IND बनाम ENG Day 1 Highlights: पहले दिन का खेल समाप्त, जो रूट और बेन स्टोक्स क्रीज पर, इंग्लैंड का स्कोर 251-4
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited