IND vs IRE: धमाकेदार वापसी के बाद बुमराह ने भरी हुंकार, युवा टीम पर जताया भरोसा
चोट से उबरकर 11 महीने बाद टीम इंडिया के लिए खेलते हुए धमाकेदार वापसी के बाद जसप्रीत बुमराह ने हुंकार भरी है। जानिए आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में जीत के बाद क्या बोले कैप्टन जसप्रीत बुमराह?
भारतीय क्रिकेट टीम(साभार BCCI)
- भारत ने पहले टी20 में आयरलैंड को दी 2 रन से मात
- जसप्रीत बुमराह ने झटके 24 रन देकर 2 विकेट
- बारिश से प्रभावित मुकाबले में डीएलएस मैथड से हुआ हार-जीत का फैसला
डबलिन: भारतीय क्रिकेट टीम ने जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की। बारिश से प्रभावित मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए आयरलैंड को 20 ओवर में 7 विकेट पर 139 बनाने दिए। इसके बाद जीत के लिए 140 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन बना लिए थे। ऐसे में बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा। इसके बाद खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका। ऐसे में डकवर्थ लुईस-स्टर्न मैथड के मुताबिक भारत को 2 रन के अंतर से विजयी घोषित किया गया।
24 रन देकर चटकाए 2 विकेट
जसप्रीत बुमराह ने 327 दिन लंबे अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की। बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में बतौर कप्तान शानदार प्रदर्शन किया और मैच में 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। बारिश से प्रभावित मैच में टीम की 2 रन के अंतर से जीत का सेहरा बुमराह के सिर पर सजा। उन्हें शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए टीम की जीत के बाद मैन ऑफ द मैच चुना गया। बुमराह ने अपनी धमाकेदार वापसी से आलोचकों को ये बता दिया है गेंदबाजी की धार कुंद नहीं पड़ी है।
एनसीए स्टाफ को दिया शानदार वापसी का श्रेय
मैन ऑफ द मैच चुने जाने वाले चौथे भारतीय कप्तान बनने के बाद बुमराह ने कहा, चोट से उबरने के बाद ऐसा प्रदर्शन करके खुशी हो रही है। मैंने एनसीए में बहुत से अभ्यास सत्र में भाग लिया। बहुत सारे अभ्यास मैच खेले। मुझे इस दौरान कभी ये महसूस नहीं हुआ कि मैं कुछ नया कर रहा हूं। इसलिए मेरी शानदार वापसी का श्रेय एनसीए के सपोर्ट स्टाफ को जाता है। टीम में वापसी करके मैं खुश हूं और टीम के लिए योगदान करने को हमेशा तैयार हूं।
वापसी को लेकर नहीं था नर्वस
क्या वापसी को लेकर नर्वस थे? इसके जवाब में बुमराह ने कहा, जब आप कप्तानी करते हैं तो खुद के प्रदर्शन से ज्यादा टीम के बारे में सोचते हैं। इस बात की खुशी थी कि मौसम गेंदबाजों के मुफीद था। हर मैच में आप और ज्यादा अच्छा करने की कोशिश करते हैं और परफेक्ट गेम की तलाश में रहते हैं। जीत का श्रेय पूरी टीम को जाता है जिन्होंने मुश्किल स्थिति में अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखा।
आत्मविश्वास से लबरेज हैं युवा खिलाड़ी
भारतीय टीम के अंदर चल रही प्रतिस्पर्धा के बारे में बुमराह ने कहा, हर किसी खिलाड़ी को अपने खेल पर भरोसा है। मुझे लगता है कि आईपीएल उनके लिए मददगार साबित हुआ है। हमारा मौजूदा दल विश्वास से लबरेज है और ये हमारी टीम के लिए अच्छे संकेत हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
INDW vs AUSW: स्मृति मंधाना के शतक पर फिरा पानी, तीसरे वनडे में हार के साथ टीम इंडिया का हुआ सीरीज में सूपड़ा साफ
SA20 League: जैक कैलिस को है उम्मीद, कार्तिक के डेब्यू के बाद लीग से जुड़ेंगे और भारतीय
IND vs AUS 3rd Test: गाबा टेस्ट से पहले मैथ्यू हेडेन ने टीम इंडिया के गेंदबाजों को दी अहम सलाह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited