IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने रचा सफलता का नया इतिहास, तोड़ा बिशन सिंह बेदी का 47 साल पुराना रिकॉर्ड
जसप्रीत बुमराह विदेशी सरजमीं पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने बिशन सिंह बेदी का 47 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
जसप्रीत बुमराह
सिडनी: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन पांच मैच की सीरीज के सिडनी में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट में भी जारी है। सिडनी टेस्ट के पहले दिन उस्मान ख्वाजा को अपना शिकार बनाने वाले जसप्रीत बुमराह ने दूसरे दिन बल्लेबाजी करने आए मार्नस लाबुशेन को भी चलता कर दिया। लाबुशेन बुमराह की गेंद पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों लपके गए। लाबुशेन 2 रन बना सके।
बुमराह ने तोड़ा बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड
लाबुशेन का शिकार करते ही जसप्रीत बुमराह विदेशी सरजमीं पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में 32 विकेट हो गए हैं। खबर लिखे जाने तक बुमराह ने 5 टेस्ट की 9 पारियों में 12.65 के औसत से 32 विकेट अपने नाम किए हैं। बुमराह से पहले विदेश में एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने का रिकॉर्ड दिवंगत बिशन सिंह बेदी के नाम दर्ज था। बेदी ने साल 1977-78 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 31 विकेट अपने नाम किए थे।
स्पिनर्स के दबदबे को किया खत्म
इस सूची में तीसरे पायदान पर पूर्व दिग्गज स्पिनर भागवत चंद्रशेखर हैं। उन्होंने भी साल 1977-78 की सीरीज में 28 विकेट अपने नाम किए थे। चौथे पायदान पर एक और स्पिनर सुभाष गुप्ते हैं। उन्होंने साल 1952-53 में वेस्टइंडीज दौरे पर 27 विकेट सीरीज में अपने नाम किए थे। 47 साल से बेदी के रिकॉर्ड के आसपास और कोई भारतीय नहीं गेंदबाज नहीं पहुंच सका था। इस सूची में स्पिनर्स का दबदबा था जिसे तेज गेंदबाज ने अपने ऐतिहासिक प्रदर्शन के बल पर तोड़ दिया है।
कंगारुओं के खिलाफ की भज्जी के रिकॉर्ड की बराबरी
बुमराह ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में 32वां विकेट चटकाते ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने के हरभजन सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। भज्जी ने साल 2001 में तीन मैच की घरेलू सीरीज में 32 विकेट अपने नाम किए थे। 24 साल बाद अब ये कारनामा कंगारुओं के घर पर बुमराह ने कर दिखाया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
Ranji Trophy 2025: कौन हैं जम्मू कश्मीर के 6 फुट 4 इंच के गेंदबाज उमर मीर, जिसने रोहित-रहाणे और शिवम दुबे के उड़ाए होश
IND vs ENG: भारत से हार के बाद इंग्लैंड का बंटाधार, दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 आज, मैच से पहले चुनें परफेक्ट ड्रीम इलेवन टीम, और जानें फेंटेसी टिप्स
भारत-इंग्लैंड पहले टी20 मैच की पिच रिपोर्ट
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगी टीम इंडिया, शमी को करना होगा इंतजार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited