आरसीबी के जबड़े से जीत छीनने के बाद शुभमन गिल ने भरी चेन्नई को पटखनी देने की हुंकार

टीम इंडिया के युवा स्टार शुभमन गिल ने रविवार को अकेले दम पर आरसीबी के जबड़े से जीत छीनने के बाद लगातार दूसरी बार गुजरात टाइटन्स की खिताबी जीत की हुंकार भरी है। जानिए मैन ऑफ द मैच चुने जाने के बाद गिल ने क्या कहा?

Updated May 22, 2023 | 08:00 AM IST

Shubman Gill

शुभमन गिल(साभार IPL/BCCI)

बेंगलुरू: आईपीएल 2023 के लीग दौर का अंत रविवार को दो धमाकेदार मुकाबलों के साथ हुआ। 8 घंटे में तीन शतकीय पारियां देखने को मिली और अंत में आरसीबी को गुजरात के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा। इसके बाद मुंबई का प्लेऑफ का रास्ता साफ हो गया। शुभमन गिल की शतकीय पारी विराट के आतिशी शतक पर भारी पड़ गई और एक बार फिर आरसीबी का खिताबी जीत का सपना चकनाचूर हो गया। गिल को 52 गेंद में 104 रन की नाबाद मैच जिताऊ पारी खेलने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। गिल ने इस दौरान चेन्नई को उसके घर पर पटखनी देकर लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने के लिए हुंकार भरी।

लगातार दूसरी बार पहुंचेंगे फाइनल में

प्लेऑफ मुकाबले के बारे में गिल ने कहा, चेन्नई में चेन्नई से भिड़ने के लिए बेताब हूं। हमारी टीम में चेन्नई के विकेट पर गेंदबाजी के लिए अच्छा बॉलिंग अटैक है। मैं आशा करता हूं कि हम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचने में सफल होंगे।

छोटी पारियों को बड़ी पारी में किया तब्दील

प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद शुभमन गिल ने अपनी कंसिस्टेंसी और सफलता का राज साझा करते हुए कहा, मुझे मालूम है कि मैं अच्छे फॉर्म में हूं। ऐसे में अच्छी शुरुआत को बड़ी पारियों में तब्दील करना है। आईपीएल के पहले हिस्से में यही कमी थी कि मैं 40-50 के आसपास के रन बना रहा था लेकिन उन्हें बड़े स्कोर में नहीं बदल पा रहा था। लेकिन आईपीएल के अंतिम दौर में मैं ऐसा कर पाने में सफल हो रहा हूं।

काम में जुटे रहने से मिलती है सफलता
छोटी पारियों को बड़ी पारियों में बदलने के लिए क्या बदलाव किए हैं? इसके जवाब में गिल ने कहा, टी20 में आपको अपने शॉट्स खेलते रहने पड़ते हैं। कई बार आप अच्छे शॉट लगाते हैं लेकिन विरोधी उसे कैच कर लेते हैं। लेकिन आपको अपनी इच्छाशक्ति को बनाए रखना है और अपनी ओर से अच्छा करने की कोशिश करते रहना और खुद पर भरोसा बनाए रखना पड़ता है ये ज्यादा जरूरी है।

शुरुआत में मुश्किल थी पिच

बल्लेबाजी के लिए पिच कैसी थी? नई गेंद पिच पर थोड़ा फंस रही थी लेकिन धीरे धीर पिच बल्लेबाजी के लिए आसान होती गई। ऐसे में बारिश भी होने लगी तो गेंद गीली हो गई जिससे उसे ग्रिप करने में स्पिनर्स को परेशानी हो रही थी।

विजयशंकर को दी ये सलाह

विजयशंकर के साथ साझेदारी के दौरान चर्चा के बारे में शुभमन ने कहा, शुरुआत में जब वो बल्लेबाजी करने आए तो गेंद पर तेजी से प्रहार करने की कोशिश कर रहे थे। ऐसे में मैंने बातचीत के दौरान उनसे कहा कि आप थोड़ा टाइम लेकर गेंद को टाइम करने की कोशिश करिए, ज्यादा तेज मारने की कोशिश ना करें। लेकिन इसके बाद उन्होंने लय हासिल कर ली उसके बाद वो ऐसे खिलाड़ी थे जो गेंद को दूर तक भेज सकते हैं।

अपने खेल से हूं वाकिफ

अपनी बल्लेबाजी के बारे में गिल ने कहा, मैं अपने खेल को जानता हूं, मेरे लिए ये अहम है कि मैं उस एरिया में रहूं जो मेरा मजबूत पहलू है। हर खिलाड़ी के लिए ये जानना जरूरी है कि वो कैसा खिलाड़ी है। उसे अपनी क्षमता को बढ़ाते रहना चाहिए और उसे के अनुसार प्लान बनाना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

आर्टिकल की समाप्ति

© 2023 Bennett, Coleman & Company Limited