IND vs ENG 3rd T20 Pitch Report: भारत-इंग्लैंड तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

IND vs ENG 3rd T20 Pitch Report Today Match In Hindi: आज (28 January 2025) पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में मेजबान भारतीय क्रिकेट टीम का सामना मेहमान इंग्लैंड क्रिकेट टीम से तीसरे टी20 मैच में होगा। तीसरा टी20 राजकोट में खेला जाएगा। भारत ने सीरीज के शुरुआती दोनों टी20 मुकाबले जीतने के साथ ही डबल बढ़त हासिल कर ली है, ऐसे में अब टीम इंडिया अगर आज का मैच जीतने में सफल रही तो वो अजेय बढ़त हासिल कर लेगी। यहां हम जानेंगे भारत-इंग्लैंड तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट और राजकोट क्रिकेट ग्राउंड की खास बातें।

IND vs ENG 3rd T20 Pitch Report Today Match

भारत-इंग्लैंड तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • भारत बनाम इंग्लैंड टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 2025
  • आज भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 मैच
  • तीसरा टी20 राजकोट में आयोजित किया जाएगा

IND vs ENG 3rd T20 Pitch Report In Hindi Today Match: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (India vs England) के बीच चल रही रोमांचक टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज का तीसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन राजकोट (Rajkot) में होने वाला है। टीम इंडिया ने इस सीरीज का पहला मैच 7 विकेट से आसानी से जीता था, जबकि दूसरे टी20 में भारत ने रोमांचक ढंग से अंतिम ओवर में 2 विकेट से इंग्लैंड को हराकर इस 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली थी। आज टीम इंडिया तीसरा मुकाबला जीतकर अजेय बढ़त और खिताब पर कब्जा जमाने का प्रयास करेगी। टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) करेंगे। जबकि इंग्लैंड टी20 क्रिकेट टीम की अगुवाई जोस बटलर (Jos Buttler) करते दिखेंगे। भारतीय समय के मुताबिक भारत-इंग्लैंड तीसरा टी20 मैच शाम 7:00 बजे से शुरू होगा।

मेहमान इंग्लैंड क्रिकेट टीम और मेजबान टीम इंडिया के बीच आज खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच से पहले जान लेते हैं कि टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आमने-सामने के इन दोनों टीमों के आंकड़े अब कैसे दिखते हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक टी20 इतिहास में 26 मैच हो चुके हैं। इनमें 15 बार भारत ने बाजी मारी है। जबकि इंग्लैंड टी20 टीम को 11 बार जीत हासिल हुई है। अगर बात करें भारत में इन दोनों टीमों के बीच हुए टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की तो यहां पर भारत के आंकड़े अब और मजबूत होते जा रहे हैं। यहां इन दोनों टीमों के बीच अब तक 13 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें भारतीय टी20 टीम ने 8 मैचों में जीत हासिल की है। जबकि मेहमान इंग्लैंड को 5 मैचों में जीत मिली है। आंकड़ों के खेल में बेशक भारतीय टीम विरोधी टीम से आगे नजर आ रही है, लेकिन इंग्लैंड की टीम भी कम माहिर नहीं है और पिछले मैच में देखा जा चुका है कि उन्होंने कैसा पलटवार किया था, हालांकि भारत ने अंतिम समय पर जीत दर्ज कर ली।

भारत-इंग्लैंड तीसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs ENG 3rd T20 Pitch Report)

आज इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाले टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले का आयोजन राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम (Niranjan Shah Stadium) में होगा जिसे पहले सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम भी कहा जाता था। इस मैदान पर दो तरह की पिचें मौजूद हैं। लेकिन जिस पिच का यहां इस्तेमाल होता नजर आने के आसार हैं वो एक सपाट विकेट होगा जहां रनों की बारिश तय है। वैसे भी यहां का इतिहास गवाह कि बल्लेबाजों को काफी फायदा मिलता रहा है। इस ग्राउंड का सर्वाधिक टी20 स्कोर 5 विकेट पर 228 रन है जो भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 2023 में बनाया था। वहीं इस ग्राउंड का न्यूनतम स्कोर दक्षिण अफ्रीका के नाम दर्ज है जब 2022 में भारत ने उन्हें 87 रन पर समेट दिया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत यहां टीम इंडिया ने 2013 में दर्ज की थी जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में 202 रनों का लक्ष्य सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। राजकोट के मैदान पर टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 189 रन है। यहां गेंदबाजों में तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद है, जबकि स्पिनर्स को भी काफी उछाल मिलेगा जिससे वो बल्लेबाजों को परेशान कर सकेंगे। राजकोट के ग्राउंड पर अब तक सिर्फ 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले ही खेले गए हैं जिनमें भारत ने 3 मैच जीते हैं जबकि एक मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ गंवा दिया था। टीम इंडिया का यहां रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है, ऐसे में भारतीय टीम अपना दबदबा दिखाना चाहेगी, वो भी तब जब वो सीरीज में दोहरी बढ़त हासिल कर चुकी है।

तीसरे टी20 मैच में इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For In India vs England 3rd T20)

जब भारत और इंग्लैंड की टीम आज के टी20 मैच में मैदान पर उतरेंगी तो कुछ खास खिलाड़ियों पर नजरें रहने वाली हैं। भारत की बात करें तो कप्तान सूर्यकुमार यादव पर सबकी निगाहें रहेंगी क्योंकि उन्हीं के नाम इस मैदान की सर्वाधिक व्यक्तिगत टी20 पारी दर्ज है, जब उन्होंने 2023 में श्रीलंकाई टी20 टीम के खिलाफ यहां नाबाद 112 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी। कप्तान के अलावा तिलक वर्मा (Tilak Varma) मौजूदा बैटिंग ऑर्डर के सबसे बड़े स्टार नजर आ रहे हैं जिन्होंने पिछले मैच में 55 गेंदों में 72 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को हार के मुंह से निकालते हुए लक्ष्य तक पहुंचा दिया था। उनके अलावा अक्षर पटेल (Axar Patel), वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) पर फिर से सबकी नजरें रहेंगी। वहीं, इंग्लैंड टी20 टीम में पिछले दो मैचों में लगातार अच्छी बल्लेबाजी करने वाले उनके कप्तान जोस बटलर के अलावा टीम के नए स्टार ब्रायडन कार्स (Brydon Carse) से काफी आस होगी। जबकि स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid) और पेसर मार्क वुड (Mark Wood) से उम्मीदें रहेंगी कि वे अपने अनुभव से टीम को सीरीज में वापस लाने का काम करें।

राजकोट में पिछले 5 टी20 मैचों के स्कोरकार्ड और नतीजे (Last 5 T20 Matches Scorecard And Results At Rajkot)

तारीख टीमें स्कोरकार्ड नतीजे
10 अक्टूबर 2013भारत-ऑस्ट्रेलिया मैचऑस्ट्रेलिया- 201/7, भारत- 202/4 (19.4 ओवर)भारत 6 विकेट से जीता
4 नवंबर 2017भारत-न्यूजीलैंड मैचन्यूजीलैंड- 196/2, भारत- 156/7न्यूजीलैंड 40 रन से जीता
7 नवंबर 2019भारत-बांग्लादेश मैचबांग्लादेश- 153/6, भारत- 154/2 (15.4 ओवर)भारत 8 विकेट से जीता
17 जून 2022भारत-दक्षिण अफ्रीका मैचभारत- 169/6, दक्षिण अफ्रीका- 87 ऑलआउट (16.5 ओवर)भारत 82 रन से जीता
7 जनवरी 2023भारत-श्रीलंका मैचभारत- 228/5, श्रीलंका- 137 ऑलआउट (16.4 ओवर)भारत 91 रन से जीता

भारत और इंग्लैंड की टी20 टीमें (India vs England T20 Squads)

भारतीय टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, वरूण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर और ध्रुव जुरेल।

इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, बेन डकेट, फिल सॉल्ट, हैरी ब्रुक, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, आदिल राशिद और ब्रायडन कार्स।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited