IND vs AUS 3rd ODI Pitch Report, Weather: भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल, यहां पर जानिए

Ind vs Aus 3rd ODI Pitch Report SCA Stadium and Rajkot weather forecast Today: आज (27 September 2023) भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है और अब विश्व कप से पहले क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी। आइए जानते हैं इस मैच की पिच रिपोर्ट और आज कैसा रहेगा राजकोट का मौसम।

IND vs AUS 3rd ODI Pitch Report

भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे मुकाबला आज
  • टीम इंडिया सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी
  • राजकोट के एससीए स्टेडियम में खेला जाएगा मैच

IND (India) vs AUS (Australia) 3rd ODI Pitch Report SCA Stadium, Rajkot Weather Forecast Today: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच आज तीन वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का तीसरा व आखिरी मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच इससे पहले खेले गए दोनों मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की थी। इसी के साथ भारत के पास सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त है। यानी आज टीम इंडिया विश्व कप 2023 से पहले अपनी अंतिम वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से ग्राउंड पर उतरेगी। ये मुकाबला दोपहर 1.30 बजे से राजकोट में खेला जाएगा।

IND VS AUS 3RD ODI LIVE SCORE: Watch Here Online

इस तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मोहाली के मैदान पर 5 विकेट से शिकस्त दी। इसके बाद इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले टीम इंडिया ने पहले मुकाबले से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 99 रनों से जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की। अब भारत सीरीज को 3-0 से अपने नाम करके विश्व कप अभियान की तरफ कदम बढ़ाना चाहेगी जहां 8 अक्टूबर को टूर्नामेंट में उसका पहला मैच इसी ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ होना है। तो आइए जान लेते हैं कि आज के मैच की पिच रिपोर्ट कैसी होगी और कैसी रहेगी राजकोट के मौसम की स्थिति।

कैसी होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे की पिच रिपोर्ट (IND vs AUS 3rd ODI Pitch Report)

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज सीरीज का तीसरा वनडे मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (SCA Stadium) में खेला जाएगा। यहां की पिच की बात करें तो आज बल्लेबाजों की बल्ले-बल्ले होने वाली है। इस पिच पर आमतौर पर रनों का अंबार लगता है और रनों की बारिश भी ऐसी-वैसी नहीं, बल्कि मूसलाधार रनों की बारिश। यहां पर अब तक सिर्फ तीन वनडे मैच खेले गए हैं, जिनकी 6 पारियों में से चार पारियों में स्कोर 300 रन के पार गया है। इस मैदान पर पहला वनडे मैच 2013 में भारत और इंग्लैंड के बीच हुआ था। उसमें इंग्लैंड ने भारत को 325 रनों का लक्ष्य दिया, जवाब में भारत ने भी 316 रन बनाए लेकिन मैच 9 रन से गंवा दिया। यहां दूसरी बार वनडे मैच 2015 में भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 271 रन का लक्ष्य दिया. भारत ने जवाब में 252 रन बनाए और मैच 18 रन से गंवा दिया। इसके बाद जनवरी 2020 में यहां पर तीसरा व आखिरी वनडे हुआ जिसमें भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 341 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया भी 304 रन तक टक्कर देने के बाद सिमटी और भारत ने 36 रन से जीत दर्ज की जो इस मैदान पर टीम इंडिया की पहली जीत साबित हुई। अब तीन साल बाद आज फिर यहां मैच होने जा रहा है और बल्लेबाज इसके लिए कमर कस चुके होंगे।

IND vs AUS Head to Head: ODI वर्ल्ड कप से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी मुकाबला आज, देखें राजकोट में किसका पलड़ा है भारी

आज कैसा होगा राजकोट का मौसम? (Rajkot Weather Today)

पिछले कुछ समय से उपमहाद्वीप में वनडे मैचों पर लगातार बारिश का साया रहा है। श्रीलंका में हुए एशिया कप से लेकर यहां चल रही भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में भी इसकी झलक देखने को मिल चुकी है। ऐसे में फैंस यही मना रहे होंगे कि राजकोट का मौसम साफ रहे और विश्व कप 2023 से पहले दोनों टीमों के बीच एक जोरदार मैच देखने को मिले। तो अगर मौसम की बात करें तो राजकोट में मंगलवार को बारिश हुई है, लेकिन आज फिलहाल बारिश का अनुमान सिर्फ 10 प्रतिशत का है। उम्मीद यही करेंगे कि समय बीतने के साथ भी स्थिति ऐसी ही रहे। यहां उमस काफी रहने वाली है और आसमान में बादलों की आवाजाही भी जारी रहेगी। अगर तापमान की बात करें तो आज राजकोट में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेंटीग्रेड तक रह सकता है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें

टीम इंडियाः रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव।

आस्ट्रेलियाई टीम: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी, सीन एबोट, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, स्पेंसर जॉनसन, मिचेल मार्श, जोश इंगलिस और मैथ्यू शॉर्ट।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited