IND VS AUS: ऑस्ट्रेलियाई पूर्व गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने अपनी ही टीम पर उठाए सवाल, कही यह बात

IND VS AUS 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला एक मार्च से इंदौर के होलकर स्टेडियम शरू होगा। इस मुकाबले के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने अपनी ही टीम पर सवाल उठाए।

Glenn McGrath

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा। (Instagram)

तस्वीर साभार : भाषा

चेन्नई। ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने सोमवार को कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत में चल रही चार मैचों की टेस्ट सीरीज में दो खिलाड़ियों पर बहुत अधिक निर्भर है। उन्होंने कहा कि सीरीज में वापसी के लिए पूरे बल्लेबाजी क्रम को एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा। भारत ने चार मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों को जीत कर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बढ़त बना ली है।

बल्लेबाजी इकाई को दिखानी होगी एकजुटता

एमआरएफ पेस फाउंडेशन में कोचिंग के निदेशक मैकग्रा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वे इस समय स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन पर बहुत अधिक निर्भर है। ट्रेविस हेड के लिए यह साल अच्छा रहा है और अब पूरी बल्लेबाजी इकाई को एकजुटता दिखानी होगी।’ ऑस्ट्रेलिया के लिए 124 टेस्ट में 563 विकेट लेने वाले 53 साल के इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वे भारत में स्पिन से निपटने की योजना पर अडिग नहीं रहे। पहले टेस्ट में वे बहुत रक्षात्मक थे, जबकि दूसरे टेस्ट में वे बहुत आक्रामक थे। उन्हें बीच का रास्ता निकाल कर क्रीज पर अधिक समय बिताने पर ध्यान देना होगा।’

टीम के संतुलन को किया प्रभावित

आगे मैकग्रा ने कहा कि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन की गैरमौजूदगी ने टीम के संतुलन को प्रभावित किया, लेकिन साथ ही नागपुर में पहले टेस्ट के लिए हेड को बाहर करने जैसे चयन फैसलों पर भी सवाल उठाया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला एक मार्च को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited