Bangladesh Squad for Pakistan Tour: बांग्लादेश ने किया पाकिस्तान दौरे के लिए टीम का ऐलान

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने देश में चल रही राजनीतिक हलचल के बीच पाकिस्तान दौरे के लिए नजमुल हुसैन शांतो की कप्तानी में 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जानिए किस-किस को मिला पाकिस्तान दौरे के लिए मौका?

Bangladesh Cricket team

बांग्लादेश क्रिकेट टीम (साभार ICC)

मुख्य बातें
  • बांग्लादेश ने पाकिस्तान दौरे के लिए किया टीम का ऐलान
  • रावलपिंडी और कराची में खेले जाएंगे दो टेस्ट मैच
  • 21 अगस्त को रावलपिंडी में होगा सीरीज का आगाज
ढाका: देश में राजनीतिक अस्थिरता के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम का रविवार को ऐलान कर दिया। पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश की टीम 21 अगस्त से शुरू होने जा रही सीरीज में 2 टेस्ट मैच खेलेगी। बांग्लादेश की 16 सदस्यीय टीम की कमान नजमुल हसन शांतो के हाथों में सौंपी गई है। टीम में पांच तेज गेंदबाजों को जगह दी गई है। टीम में शाकिब अल हसन और मुश्फिकुर रहीम जैसे सीनियर और अनुभवी खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है।
टीम में तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को दूसरे टेस्ट मैच के लिए जगह दी है। तस्कीन ने जून 2023 के बाद से बांग्लादेश के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। तस्कीन सीरीज का पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे। उन्हें बांग्लादेश की ए टीम में शामिल किया गया है जो पाकिस्तान ए के खिलाफ चार दिवसीय मैच खेलेगी। इसमें खेलकर वो लय हासिल करने की कोशिश करेंगे।

रावलपिंडी और कराची में खेले जाएंगे मैच

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में 21 से 25 अगस्त के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा और आखिरी टेस्ट 30 अगस्त से 3 सितंबर के बीच कराची में खेला जाएगा। ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र का हिस्सा है ऐसे में दोनों टीमें सीरीज में जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेंगी।

बांग्लादेश का नहीं खुला है जीत का खाता

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच अबतक कुल 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें से 12 में पाकिस्तानी टीम को जीत मिली है जबकि एक मैच ड्रॉ समापत हुआ है। बांग्लादेश पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैचों में जीत का खाता नहीं खोल सका है।

पाकिस्तान दौरे के लिए बांग्लादेश की टेस्ट टीम:

नजमुल हसन शांतो(कप्तान), महमूदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्ट दास, मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, शरिफुल इस्लाम, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम:

शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल (फिटनेस), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आज़म, कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अली, मोहम्मद हुरैरा, मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), नसीम शाह, सैम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेट कीपर) और शाहीन शाह अफरीदी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

नवीन चौहान author

नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited