PSL 2023: पिता के खिलाफ बेटे Azam Khan ने खेल दी विस्फोटक पारी, खुद को ताली बजाने से नहीं रोक पाए

PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग के 13वें मैच में एक ऐसा नजारा देखने को मिला जो अक्सर नहीं मिलता है। दरअसल एक मैच में आजम खान ने अपने पिता की टीम के खिलाफ ऐसी पारी खेली कि वह भी खुद को तारीफ करने से नहीं रोक पाए। आजम खान ने इस मैच में 9 चौके और 8 छक्के लगाए।

आजम खान (PSL 2023)

आजम खान (PSL 2023)

इस्लामाबाद यूनाईटेट और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के बीच पाकिस्तान सुपर लीग के 13वें मैच में कुछ ऐसा हुआ, जो रोज-रोज देखने को नहीं मिलता है। दरअसल पहले बल्लेबाजी करते हुए इस्लामाबाद की टीम ने निर्धारित ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 220 रन की विशाल स्कोर खड़ा किया। इस्लामाबाद की तरफ से आजम खान ने 42 गेंद पर 97 रन की विस्फोटक पारी खेली। 230.95 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने अपनी इस पारी में 9 चौके और 8 छक्के लगाए।

मैच में दिखा अद्भुत नजारा

आजम खान जब चौकों-छक्कों से विरोधी गेदबाज की खबर ले रहे थे तो स्टेडियम में बैठे उनके पिता चिंतित नजर आ रहे थे। दरअसल ऐसा इसलिए था, क्योंकि आजम खान के पिता मोईन खान क्वेटा ग्लैडिएटर्स के कोच हैं और उनकी टीम के खिलाफ ये रन बन रहे थे। लेकिन बाद में उनकी इस विस्फोटक पारी को एक पिता ने भी सराहा और ताली बजाते हुए नजर आए।

कौन हैं आजम खान

आजम खान पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज मोईन खान के बेटे हैं। 10 अगस्त 1998 को कराची सिंध में जन्मे आजम ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू जुलाई 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ किया था और फिलहाल वह पीएसएल में इस्लामाबाद की टीम से खेलते हैं। पिता की तरह वह भी एक विकेटकीपर हैं।

63 रन से जीता इस्लामाबाद

आजम खान की 97 रन की विस्फोटक पारी के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए इस्लामाबाद की टीम ने 220 रन का स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की टीम केवल 157 रन बनाकर आउट हो गई और इस्लामाबाद ने मुकाला 67 रन से जीत लिया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited