अजीत अगरकर की टीम में हुई नए सदस्य की एंट्री, अजय रात्रा को मिली जिम्मेदारी
Ajay Ratra appointment: अजीत अगरकर की टीम में एक नए सदस्य की एंट्री हुई है। भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज अजय रात्रा को क्रिकेट सलाहकार समिति ने नए सदस्य के रूप में नामित किया।
अजय रात्रा (साभार-BCCI)
Ajay Ratra appointment: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की क्रिकेट सलाहकार समिति ने मंगलवार को अजय रात्रा को अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली पुरुष चयन समिति के नए सदस्य के रूप में नामित किया। वह समिति में श्री सलिल अंकोला का स्थान लेंगे। पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज अजय रात्रा काफी अनुभवी हैं। उन्होंने भारत के लिए 6 टेस्ट और 12 वनडे मैच खेले। हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए, रात्रा ने 90 से अधिक फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिसमें लगभग 4000 रन बनाए और 240 से अधिक खिलाड़ियों को आउट किया।
एक चयनकर्ता के तौर पर उनका काम घरेलू क्रिकेट में प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ियों की पहचान करना होगा, जो वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। रात्रा के पास असम, पंजाब और उत्तर प्रदेश के मुख्य कोच के रूप में काम करने का अनुभव है। वह 2023 में दक्षिण अफ्रीका में वनडे सीरीज के दौरान भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ का भी हिस्सा थे।
9 महीने का ही था रात्रा का अंतरराष्ट्रीय करियर
अजय रात्रा का अंतरराष्ट्रीय करियर बेहद छोटा था। वह केवल 9 महीने ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जुड़े रहे। उनका क्रिकेट करियर केवल 20 साल की उम्र में खत्म हो गया था। उन्होंने अपने करियर में केवल एक शतक लगाया था। उनका यह शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंट जोंस में आया था जब उन्होंने 115 रन की नाबाद पारी खेली थी। वह उस वक्त भारत के लिए टेस्ट शतक लगाने वाले सबसे युवा विकेटकीपर बने थे। इस मैच में रात्रा को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था। देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
बजरंग पूनिया ने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी ( NADA) के निलंबन फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट में दी चुनौती
IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में सरफराज खान का कट सकता है पत्ता, इस दिग्गज को मिलेगी तरजीह
5 छक्के खाने के बाद मुश्किल हो गया था घरवालों का जीना, अब टीम इंडिया में जगह मिलने पर दी प्रतिक्रिया
ENG vs SL: पथुम निसांका ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बन गए पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी
VIDEO: शुभमन गिल बने सिंगर, 25वें जन्मदिन पर दोस्तों संग मस्ती का वीडियो वायरल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited