अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (फोटो क्रेडिट ACB Media X)
अबुधाबी: बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी20 सीरीज के फॉर्म को वनडे सीरीज के अबुधाबी में खेले गए पहले मुकाबले में जारी रखने में नाकाम रही। बांग्लादेश को तीन मैच की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ 5 विकेट अंतर से हार का सामना करना पड़ा। मैच में पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली बांग्लादेश की टीम अजमतउल्लाह उमरजई और राशिद खान की कसी हुई गेंदबाजी के सामने 48.5 ओवर मं 221 रन बनाकर ढेर हो गई। इसके बाद जीत के लिए मिले 222 रन के लक्ष्य को अफगानिस्तान ने रहमानुल्लाह गुरबाज , रहमत शाह की अर्धशतकीय और अजमतउल्लाह उमरजई की 44 गेंद में 40 रन की पारी की बदौलत 47.1 ओवर में 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया और तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। उमरजई को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
जीत के लिए मिले 222 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे अफगानिस्तान को रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की जोड़ी ने शानदार शुरुआत दी। दोनों ने तेजी से पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की। दसवे ओवर की तीसरी गेंद पर जादरान 23(25) रन बनाकर तनवीर इस्लाम की गेंद पर स्टंपिंग हो गए। 52 के स्कोर पर अफगानिस्तान को पहला झटका लगा। इसके कुछ देर बाद सादिकुल्लाह अटल को तंजीम हसन साकिब ने चलता कर दिया।
रहमत और गुरबाज ने पहुंचाया जीत के करीब
58 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद अफगानिस्तान की पारी को रहमत शाह और गुरबाज आगे ले गए। दोनों ने टीम को 100 रन के पार पहुंचाया और स्कोर पर 136 रन तक ले गए। ऐसे में साकिब ने रहमत शाह को अर्धशतक पूरा करने के बाद कैच करा दिया। वो 50(70) रन बना सके। इसके बाद जल्दी ही गुरबाज 50 रन बनाने के बाद मेहदी हसन मिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए। जल्दी जल्दी दो विकेट गंवाने के बाद अफगानिस्तान के सिर पर हार के बादल मंडराने लगे। ऐसे में कप्तान हश्मतउल्लाह शाहीदी ने अजमतउल्लाह उमरजई के साथ मिलकर टीम को जीत के करीब ले गए। 195 के स्कोर पर तंजीम हसन साकिब एक बार फिर विकेट लेने में सफल रहे। उमरजई 40(44) रन बना सके। इसके बाद अफगानिस्तान का और कोई विकेट नहीं गिरा और टीम ने 48वें ओवर की पहली गेंद पर 5 विकेट और 17 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली।
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। पारी के चौथे ओवर में उमरजई ने तंजीद हसन(10 रन 10 गेंद) के रूप में बांग्लादेश को पहला झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए नजमुल हसन शांतो भी 2(5) रन बनाकर उमरजई की गेंद पर शाहीदी के हाथों लपके गए। 5.1 ओवर में 25 रन पर बांग्लादेश की टीम ने दो विकेट गंवा दिए। ऐसे में सैफ हसन और तौहीद हृदोय ने पारी को आगे बढ़ाया और 50 रन के पार ले गए। लेकिन 53 के स्कोर पर सैफ हसन के रूप में तीसरा विकेट भी बांग्लादेश ने गंवा दिया।
तीन विकेट 53 के स्कोर पर गंवाने के बाद बांग्लादेश की पारी को तौहीद हृदोय और कप्तान मेहदी हसन मिराज ने संभाला दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी की और चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली और टीम को 150 रन के पार भी पहुंचा दिया। ऐसे में तौहीद हृदोय 56(85) रन बनाकर रन आउट हो गए। इसके बाद दूसरे छोर पर टिके कप्तान मेहदी हसन राशिद खान की फरकी में अर्धशतक पूरा करने के बाद फंस गए। राशिद ने उन्हें एलबीडब्लू करके चलता दिया। मेहदी हसन 60(87) रन बना सके।175 के स्कोर पर बांग्लादेश ने 39वें ओवर में पांचवां विकेट गंवाया।
221 रन पर ढेर हुआ बांग्लादेश
मेहदी हसन के आउट होने के कुछ देर बाद जाकिर अली और नुरुल हसन को भी राशिद ने एलबीडब्लू करा दिया। बांग्लादेश की टीम 195 रन पर 7 विकेट गंवाकर मुश्किल में नजर आने लगी और देखते देखते पूरी टीम 48.5 ओवर में 221 रन बनाकर ढेर हो गई। अफगानिस्तान के लिए अजमतउल्लाह उमरजई और राशिद खान ने 3-3 विकेट चटकाए। 2 विकेट अल्लाह गजनफर के खाते में गए। एक सफलता नांगेलिया खरोटे को मिली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।