Bihar Police Bharti
Bihar Police Bharti 2025: बिहार पुलिस में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। CBSC की तरफ से बंपर वेकेंसी निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन कल यानी 6 अक्तूबर से शुरू हो जाएंगे। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी भर्ती के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 5 नवंबर 2025 तय की गई है।
भर्ती के लिए जरूरी हैं ये शर्तें
इस भर्ती में शामिल होने के लिए कुछ शैक्षिक योग्यता जरूरी है। जिसके अनुसार अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना अनिवार्य है। साथ ही अभ्यर्थी के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना भी जरूरी है। इस भर्ती में भाग लेने के लिए आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 23 साल (जेल वार्डर) और अन्य पदों के लिए 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों से आने वाले अभ्यर्थियों को नियमानुसार उम्र सीमा में छूट दी गई है।
क्या रखी गई है सीमा?
बताते चलें कि सभी वर्गों के उम्मीदवारों को आवेदन के समय 100 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। इसके साथ ही शारीरिक मापदंडों की बात करें तो पुरुषों के लिए लंबाई 164 सेमी, सीना 81 सेमी (बिना फुलाए) और 86 सेमी (फुलाकर) होना चाहिए। साथ ही एससी-एसटी और अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए लंबाई की सीमा 160 सेमी और सीना 79 सेमी (फुलाकर) और 84 सेमी (बिना फुलाए) होना चाहिए। महिला अभ्यर्थियों की बात करें तो लंबाई की सीमा 155 सेमी रखी गई है। साथ ही न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम होना अनिवार्य है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जॉब्स (Sarkari-naukri News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।