SSC CGL Exam
SSC CGL Exam: स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से सीजीएल टीयर 1 री एग्जाम (SSC CGL Tiar 1 Re Exam) के लिए सिटी स्लिप आज से जारी करवा दी गई है। भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवार सिटी इंटीमेशन स्लिप एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। सिटी स्लिप आपको वेबसाइट के लॉगिन सेक्शन में मिल जाएगी।
कब होंगे एग्जाम ? (SSC CGL Re Exam Date)
एससी ने इस बारे में जो नोटिफिकेशन जारी किया है, उसके मुताबिक एडमिट कार्ड 9 अक्तूबर से उपलब्ध करवाए जाएंगे। परीक्षा का आयोजन 14 अक्तूबर 2025 को निर्धारित एग्जाम सेंटर्स में होगा।
सिटी स्लिप के लिये ये स्टेप करें फॉलो (How to Download SSC CGL City Slip):
जानकारी के लिए बता दें कि एसएससी ने 12 से लेकर 26 सितंबर 2025 के बीच आयोजित सीजीएल परीक्षा के दौरान तकनीकी दिक्कतों को लेकर उम्मीदवारों के लिए सिटी स्लिप जारी की है। उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं कि वे दोबारा परीक्षा देने के लिए एलिजिबल हैं या फिर नहीं।
क्यों हो रहे एसएससी सीजीएल री एग्जाम? (SSC CGL Re Exam 2025)
बताते चलें कि इससे पहले 26 सितंबर 2025 को मुंबई के एक परीक्षा केंद्र पर आग लगने की घटना के चलते एग्जाम बाधित हुए थे। अब आयोग ने इस केंद्र के लिए नई परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। री एग्जाम की डेट 14 अक्टूबर 2025 तय की गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।