टेस्ट में शुरुआती 4 पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान

एजबेस्टन टेस्ट की दूसरी पारी में भी टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल का बल्ला जमकर बोला। पहली पारी में 269 रन की पारी खेलने वाले गिल ने दूसरी पारी में भी शतक लगाया। इसके साथ ही वह बतौर कप्तान शुरुआती 4 पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बड़े-बड़े दिग्गज खिलाड़ियों से आगे निकल गए। उन्होंने श्रीलंका के मार्वन अट्टापट्टू से लेकर ग्रीम स्मिथ तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

गिल ने रचा इतिहास
01 / 07

गिल ने रचा इतिहास

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की सीरीज शुरू होने से पहले कहा था कि उनकी कोशिश इस सीरीज में सबसे सफल बल्लेबाज बनने की होगी और अब उन्होंने महज 4 पारी में अपनी भी भविष्यवाणी को सही साबित कर दिया है। लीड्स में शतक लगाने वाले गिल ने एजबेस्टन में भी शतकों का सिलसिला जारी रखा है।

एजबेस्टन में बैक टू बैक शतक
02 / 07

एजबेस्टन में बैक टू बैक शतक

एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में गिल ने 269 रन की पारी खेली थी। दूसरी पारी में भी उन्होंने 129 गेंद में सेंचुरी जड़ दी। इस तरह 4 पारी में गिल ने तीन शतक जड़ दिए और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। उन्होंने कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया।

गिल ने रचा इतिहास
03 / 07

गिल ने रचा इतिहास

कप्तान के तौर पर शुरुआती 4 पारी की बात करें तो गिल के कुल रनों की संख्या 500 के पार पहुंच गई है और उन्होंने इस मामले में इतिहास रच दिया है। वह कप्तान के तौर पर शुरुआती 4 पारी में 500 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में कई बड़े-बड़े खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं।

मार्वन अट्टापट्टू का रिकॉर्ड तोड़ा
04 / 07

मार्वन अट्टापट्टू का रिकॉर्ड तोड़ा

इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान मार्वन अट्टापट्टू के नाम था। उन्होंने बतौर कप्तान शुरुआत के 4 पारी में 458 रन बनाए थे।

नंबर 3 पर विराट कोहली
05 / 07

नंबर 3 पर विराट कोहली

इस लिस्ट में नंबर 3 पर विराट कोहली का नाम है जिससे गिल आगे निकल गए हैं। टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके किंग कोहली ने बतौर कप्तान शुरुआती 4 पारी में 449 रन बनाए थे।

सुनील गावस्कर
06 / 07

सुनील गावस्कर

लिस्ट में सुनील गावस्कर चौथे पोजिशन पर हैं। गावस्कर के नाम बतौर कप्तान शुरुआत के 4 पारी में 429 रन थे।

ग्रीम स्मिथ
07 / 07

ग्रीम स्मिथ

लिस्ट में सबसे आखिरी नंबर पर ग्रीम स्मिथ हैं। स्मिथ ने बतौर कप्तान शुरुआत की 4 पारी में 393 रन बनाए थे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited