मैच फिक्सिंग में फंसे खिलाड़ी ने PSL 2025 में किया कमाल
Mohammad Amir In PSL 2025: पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास में अब तक का सबसे कलंकित पल रहा था जब उसके तीन खिलाड़ी 2010 में मैच फिक्सिंग कांड में फंसे थे और पूरी दुनिया ने ये नजारा देखा था। पहले टीवी पर और बाद में खुलासा होने के बाद खिलाड़ियों को जेल जाते हुए। उस मामले में विदेशी जमीन पर तीन पाकिस्तानी खिलाड़ी स्पॉट फिक्सिंग के दोषी पाए गए थे, जिन पर 5 साल का प्रतिबंध भी लगा था, उन्हीं में से एक खिलाड़ी को पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में इस बार कमाल करते देखा गया है।

कलंकित खिलाड़ी का धमाल
पाकिस्तान सुपर लीग में कराची किंग्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच खेले गए मैच में क्वेटा ग्लेडिएटर्स के एक ऐसे खिलाड़ी ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया जिसे पूरी दुनिया में क्रिकेट जगत आज भी अच्छी नजरों से नहीं देखता। आइए जानते हैं इस मुकाबले में क्या हुआ।

कराची किंग्स-क्वेटा ग्लेडिएटर्स मैच
पीएसएल 2025 के आठवें मैच में कराची नेशनल स्टेडियम में क्वेटा ग्लेडिएटर्स और मेजबान कराची किंग्स का मुकाबला हुआ। इस मैच में कराची ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 175 रनों का स्कोर खड़ा किया।

विंस ने फिर खेली शानदार पारी
टूर्नामेंट के शुरुआत में ही जोरदार शतक लगाने वाले इंग्लैंड के जेम्स विंस एक बार फिर कराची किंग्स के लिए स्टार बने। उन्होंने इस मैच में 47 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली जिसके दम पर कराची किंग्स 176 रनों का लक्ष्य देने में सफल रही।

पस्त हुई क्वेटा ग्लेडिएटर्स
मैच में क्वेटा ग्लेडिएटर्स की टीम जब 176 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो वो स्कोर के आसपास भी नहीं पहुंच पाए और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर वे 119 रन ही बना सके, जिससे कराची किंग्स ने 56 रनों से जीत दर्ज की।

ग्लेडिएटर्स के लिए चमका कलंकित क्रिकेटर
इस मुकाबले में क्वेटा ग्लेडिएटर्स को बेशक हार का सामना करना पड़ा लेकिन फिर भी एक खिलाड़ी के प्रदर्शन की हर तरफ चर्चा है, ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि 2010 के स्पॉट फिक्सिंग कांड में फंसने वाले मोहम्मद आमिर हैं।

आमिर का बैट और बॉल से कमाल
जब कराची की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी तब मोहम्मद आमिर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो अहम विकेट चटकाए। उन्होंने शतक की ओर बढ़ रहे जेम्स विंस को आउट किया और साथ ही अफगानिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी का विकेट भी लिया। इसके बाद जब क्वेटा की टीम बैटिंग करने उतरी तो आमिर ने सभी को चौंकाते हुए अपना बल्लेबाजी हुनर भी दिखा डाला और जिस पिच पर उनका कोई बल्लेबाज नहीं टिक पा रहा था, वहां उन्होंने 16 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली जिसमें 3 छक्के और 2 चौके शामिल थे।

जेल गए और प्रतिबंध झेला
इंग्लैंड में 2010 की टेस्ट सीरीज के दौरान लॉर्ड्स टेस्ट मैच में मोहम्मद आमिर, सलमान बट और मोहम्मद आसिफ फिक्सिंग के दोषी पाए गए थे। तीनों खिलाड़ियों को इंग्लैंड में जेल हुई थी और उसके बाद उनके खेलने पर बैन भी लगा था। आमिर उनमें सबसे छोटे थे इसलिए उनको कुछ रियायत मिली और प्रतिबंध खत्म करने के बाद वो मैदान पर लौटने में सफल रहे थे।

थायराइड बढ़ने पर शरीर में दिखते हैं ये 5 लक्षण, इग्नोर करने से बढ़ सकती है सेहत की मुसीबत

केएल राहुल की सेंचुरी पर सामने आई अन्ना की पहली प्रतिक्रिया

गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहले ही मैच में बना दिया इतिहास

भरी जवानी में भी दाढ़ी पर नहीं आते बाल? काली-घनी बीयर्ड के लिए लड़के ट्राई कर लें ये वाले नुस्खे

डोनट के बीच में छेद क्यों किया जाता है, बड़े-बड़े भुक्खड़ भी नहीं जानते, मगर आप जान लीजिए

Good Morning Wishes For Love: ये वादा है तुमसे वो दिन भी मैं लाऊंगा...पार्टनर का दिन बना देंगी ये रोमांटिक गुड मॉर्निंग विशेज

Axiom Mission 4 की रवानगी की नई तारीख आई, अब 25 जून को ISS के लिए रवाना होगा मिशन

ट्रंप के सीजफायर के दावे के बीच खामनेई का बयान-'हम सरेंडर नहीं करते', ईरानी विदेश मंत्री बोले-'सीजफायर' जैसी अभी कोई बात नहीं

Delhi-NCR Weather Today: बेसब्री से बारिश का इंतजार कर रहे दिल्लीवासी, जानें गर्मी की छुट्टी करने के लिए कब होगी मानसून की एंट्री

भारत में हर 5 में से 1 व्यक्ति क्यों हो रहा मोटापे का शिकार, नई रिसर्च में सामने आई चौंकाने वाली वजह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited