इस खास नक्षत्र में हुआ है वैभव सूर्यवंशी का जन्म, वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हैं ऐसे बच्चे, शुक्र के कारण खूब मिलती है प्रसिद्धि

Vaibhav Suryavanshi Kundli: आईपीएल के इतिहास में वैभव सूर्यवंशी का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो गया है। 28 अप्रैल 2025 को इस 14 साल के लड़के ने दूसरा सबसे तेज शतक लगाकर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वैभव जिस नक्षत्र के जातक हैं ऐसे बच्चे मेहनती होने के साथ-साथ किस्मत के भी धनी होते हैं। ये वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हैं।

इस नक्षत्र में जन्मे हैं वैभव सूर्यवंशी
01 / 06

इस नक्षत्र में जन्मे हैं वैभव सूर्यवंशी

27 मार्च 2011 में जन्मे वैभव सूर्यवंशी पूर्वाषाढा नक्षत्र के जातक हैं। ज्योतिष अनुसार इस नक्षत्र के बच्चे साहसी और पराक्रमी होते हैं। ये अपने लक्ष्यों को पाने के लिए अथक प्रयास करते हैं और जीत हासिल करके ही दम लेते हैं। जीवन में आने वाली चुनौतियों से ये जरा भी नहीं घबराते। चलिए आपको बताते हैं और क्या खूबियां होती हैं इस नक्षत्र में जन्मे जातकों में।

इस नक्षत्र वाले होते हैं खास
02 / 06

इस नक्षत्र वाले होते हैं खास

पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र का अर्थ है 'अजेय'। यह 20वां नक्षत्र है, जो धनु राशि में स्थित है और इसका प्रतीक हाथ का पंखा माना जाता है। कहते हैं इस नक्षत्र में जन्म लोगों को हरा पाना लगभग असंभव होता है। पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के लोग कर्मठ, पराक्रमी, ऊर्जावान और उत्साही होते हैं।

होती हैं ढेरों खूबियां
03 / 06

होती हैं ढेरों खूबियां

इस नक्षत्र के लोग जन्म से ही साहसी, मेहनती, कर्मशील और दृढ़ होते हैं। जो ठान लेते हैं उसे पूरा करके ही दम लेते हैं। ये अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी से कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार रहते हैं।

आत्मविश्वास से भरपूर
04 / 06

आत्मविश्वास से भरपूर

ये आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं। अपने निर्णय और विचारों में दृढ़ रहते हैं और दूसरों की राय से बहुत कम प्रभावित होते हैं। ये अपने निर्णयों पर हमेशा कायम भी रहते हैं।

आकर्षक व्यक्तित्व
05 / 06

आकर्षक व्यक्तित्व

ये आकर्षक व्यक्तित्व वाले होते हैं। समाज में खूब नाम कमाते हैं। शुक्र की कृपा से इन्हें जीवन में सारी सुख-सुविधाएं प्राप्त होती हैं।

तोड़ देते हैं सारे रिकॉर्ड
06 / 06

तोड़ देते हैं सारे रिकॉर्ड

इस नक्षत्र के लोग लाइफ में ऐसा काम करते हैं जिससे इन्हें एक अलग पहचान मिलती है। ये सारे रिकॉर्ड तोड़ देते हैं।(डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है। timesnowhindi.com इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता है। इसलिए किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की राय जरूर लें।)

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited