Top 7 TV Gossips: एकता कपूर ने 'नागिन 7' की कास्टिंग पर लगाई मुहर, हनबोक पहन खूबसूरत लगीं हिना खान

Top 7 TV Gossips 16 May, 2025: टीवी की दुनिया आज भी कई बड़ी खबरों से पटी हुई है। जहां एकता कपूर ने 'नागिन 7' की कास्टिंग फाइनल कर ली है। वहीं दूसरी ओर हिना खान ने हाल ही में हनबोक में अपनी फोटोज शेयर कीं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं।

16 मई से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें
01 / 08

16 मई से जुड़ी टीवी की 7 बड़ी खबरें

Top 7 TV Gossips 16 May, 2025: टीवी की दुनिया से जुड़ी खबरें हर कोई जानना बेहद पसंद करता है। चाहे फिर ये खबरें स्टार्स की निजी जिंदगी से जुड़ी हों या फिर शो के टॉप सीरियल्स के बारे में हों। हर बार की तरह आज भी हम टीवी से जुड़ी चटपटी खबरें लेकर आपके पास हाजिर हैं। हिना खान से लेकर एकता कपूर और उनका शो 'नागिन 7' जैसी कई चीजें खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। जहां एकता कपूर ने नागिन 7 को लेकर मेजर अपडेट दिया है। वहीं दूसरी ओर हिना खान ने अपनी साउथ कोरिया से जुड़ी फोटोज शेयर की हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन फोटोज पर-

पाकिस्तानी ट्रोल्स को ऐश्वर्या शर्मा ने दिया करारा जवाब
02 / 08

पाकिस्तानी ट्रोल्स को ऐश्वर्या शर्मा ने दिया करारा जवाब

​ऐश्वर्या शर्मा को पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स ने अनफॉलो करने की धमकी दी। इसपर एक्ट्रेस ने 'ये जवानी है दीवानी' का डायलॉग रिक्रिएट करते हुए लिखा, "तुम समझते क्यों नहीं, अगर तुमने मुझे अनफॉलो नहीं किया तो तुम्हें मुझसे प्यार हो जाएगा फिर से। और मुझे नहीं होगा फिर से।"​

लीप के बाद भी मेघा बरसेंगे में बने रहेंगे नील भट्ट और नेहा राणा
03 / 08

लीप के बाद भी 'मेघा बरसेंगे' में बने रहेंगे नील भट्ट और नेहा राणा​

​'मेघा बरसेंगे' में जल्द ही लीप आने वाला है, जिसके बाद सीरियल की कहानी नए सिरे से शुरू होगी। लेकिन सीरियल को लेकर खबर है कि पुराने कलाकार इसमें बने रहेंगे। जहां मेघा की बेटी हूबहू उसके जैसी होगी। वहीं अर्जुन का पुनर्जन्म होगा।​

नागिन 7 की कास्टिंग हुई पूरी रिलीज डेट से भी उठा पर्दा
04 / 08

'नागिन 7' की कास्टिंग हुई पूरी, रिलीज डेट से भी उठा पर्दा

​'नागिन 7' को लेकर खबर है कि शो की कास्टिंग पूरी हो चुकी है। सीरियल में ईशा मालवीय के साथ एक्टर विवियन डीसेना मुख्य भूमिका निभा सकते हैं। वहीं एकता कपूर का ये शो आईपीएल 2025 के बाद टीवी पर दस्तक दे सकता है। एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया कि सीरियल के लिए रिसर्च जारी है।​

उफ्फ ये लव है मुश्किल के लिए शब्बीर आहलुवालिया ने घटाया वजन
05 / 08

'उफ्फ ये लव है मुश्किल' के लिए शब्बीर आहलुवालिया ने घटाया वजन

​शब्बीर आहलुवालिया जल्द ही 'उफ्फ ये लव है मुश्किल' में नजर आएंगे, जिसमें उनका किरदार बेहद दिलचस्प होने वाला है। सीरियल के लिए शब्बीर ने करीब 14 किलोग्राम वजन घटाया है। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैंने कोई डाइट नहीं की है। मैंने केवल संतुलन के तौर पर खाने में कमी की है और वर्कआउट किया है।"​

सुरभि ज्योति को कॉलेज में पड़ी थी कपिल शर्मा से डांट
06 / 08

सुरभि ज्योति को कॉलेज में पड़ी थी कपिल शर्मा से डांट​

​सुरभि ज्योति ने हाल ही में दिये इंटरव्यू में बताया कि कपिल शर्मा उनके सीनियर रह चुके हैं और कॉलेज में उन्हें कपिल से डांट भी खूब पड़ी है। सुरभि ने इस सिलसिले में कहा, "वो बहुत ही मजाकिया इंसान हैं। मैंने उनसे डांट खाई है, क्योंकि प्रैक्टिस में वो जोक क्रैक करते थे और फिर कहते थे कि चलो-चलो शुरू करो थिएटर।"​

झनक के लिए मेकर्स ने इस एक्ट्रेस पर भी गड़ाई नजर
07 / 08

'झनक' के लिए मेकर्स ने इस एक्ट्रेस पर भी गड़ाई नजर

​'झनक' के लिए बीते दिन रिया शर्मा का नाम सामने आया था। वहीं अब एरिका फर्नांडिस का नाम 'झनक' के लिए सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि एरिका फर्नांडिस और रिया शर्मा के नाम पर मेकर्स विचार कर रहे हैं।​

हनबोक पहन खूबसूरत लगीं हिना खान
08 / 08

हनबोक पहन खूबसूरत लगीं हिना खान

​हिना खान ने हाल ही में अपनी साउथ कोरिया से जुड़ी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह पारंपरिक पहनावे हनबोक में नजर आईं। इस ड्रेस में हिना खान का लुक बेहद क्यूट लगा।​

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited