Top Highest First Day Collection Movies: 'छावा' के सामने फुस्स हुई 'सितारे जमीन पर', 'जाट' की निकाली हवा

Bollywood Top Opener 2025: आमिर खान की फिल्म सितारे जमीन पर आते ही टॉप ओपनर की लिस्ट में शामिल हो गई है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर अभी भी विक्की कौशल की छावा का नाम है। तो चलिए जानते हैं इस लिस्ट में किन-किन फिल्मों का नाम शामिल है।

इन फिल्मों ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
01 / 08

इन फिल्मों ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

Top Opener 2025: इस साल बॉलीवुड ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की, जिसमें कई फिल्मों ने पहले दिन शानदार कलेक्शन दर्ज किए। छावा, सिकंदर, हाउसफुल 5, रेड 2, स्काई फोर्स, सितारे जमीन पर और जाट जैसी फिल्मों ने दर्शकों का ध्यान खींचा। विक्की कौशल की छावा ने ऐतिहासिक ड्रामे से रिकॉर्ड तोड़ा, तो सलमान खान की सिकंदर ने एक्शन का तड़का लगाया। हाउसफुल 5 ने हंसी का डोज दिया, जबकि रेड 2 और स्काई फोर्स ने दमदार कहानी से प्रभावित किया। आमिर खान की सितारे जमीन पर और सनी देओल की जाट ने भी पहले दिन कमाल दिखाया।

छावा Chhaava
02 / 08

छावा (Chhaava)

विक्की कौशल की धांसू फिल्म छावा इस लिस्ट में पहले नंबर पर है। फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 33.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

सिकंदर Sikandar
03 / 08

सिकंदर (Sikandar)

सलमान खान की फिल्म सिंकदर को लिस्ट में दूसरे नंबर पर जगह मिली है। सलमान खान की इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 27.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

हाउसफुल 5 Housefull 5
04 / 08

​हाउसफुल 5 (Housefull 5)

अक्षय कुमार की धांसू फिल्म हाउसफुल 5 का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। अक्षय कुमार ने की इस फिल्म ने तीसरे नंबर पर जगह बनाई है। फिल्म ने पहले दिन 24.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

रेड 2 Raid 2
05 / 08

रेड 2 (Raid 2)

अजय देवगन की फिल्म रेड 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 19.71 करोड़ रुपये की कमाई की थी। लिस्ट में फिल्म चौथे नंबर पर है।

स्काई फोर्स Sky Force
06 / 08

​स्काई फोर्स (Sky Force)

अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स को लिस्ट में 5वें नंबर पर जगह मिली है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 15.30 करोड़ रुपये कमाए थे।

सितारे जमीन पर Sitare Zameen Par
07 / 08

सितारे जमीन पर (Sitare Zameen Par)

आमिर खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सितारे जमीन पर छठे स्थान पर है। इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर धमाल मचाते हुए 10.70 करोड़ रुपये थे।

जाट Jaat
08 / 08

जाट (Jaat)

सनी देओल की फिल्म जाट ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 9.62 करोड़ रुपये कमाए थे। लिस्ट में फिल्म 7वें नंबर पर है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited