Aamir khan का हाथ लगाने से 'पारस' हो गए ये स्टार्स , एक रोल ने पल भर में बना दिया बॉलीवुड का नागिन
आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्ट कहा जाता है वह जिस फिल्म पर काम करना शुरू कर दे उसका हीट होना तय हो जाता है। क्या आप जानते हैं कि आमिर खान ने हिट फिल्मों के अलावा कई स्टार्स को भी लॉन्च किया है, ये स्टार्स बॉलीवुड में अपना नाम कमाने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। इन सभी स्टार्स की पहली फिल्म बड़ी हीट हुई थी।

आमिर खान ने बनाया इनका करियर
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट कहे जाने वाले एक्टर आमिर खान ने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। उन्होंने अपनी फिल्मों में अलग-अलग तरह के किरदार किए जो उन्हें इंडस्ट्री का परफेक्ट अभिनेता बनते चले गए। क्या आप जानते हैं कि आमिर खान ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट सितारा दिया है जिसने अपनी पहली ही फिल्म से फैंस के दिल पर अलग छाप छोड़ दी है। आइए आपको बताते हैं उन स्टार्स के बारे में जिन्हें आमिर खान ने लॉन्च किया।

फातिमा सना शेख
फातिमा सना शेख ने आमिर खान के साथ दंगल फिल्म में पहली बार काम किया। फातिमा ने इस फिल्म में फातिमा ने गीता फोगाट का किरदार किया था। एक्ट्रेस अपनी पहली ही फिल्म से छा गई थी। इसके बाद वह लूडो, अजीब दास्तान, धक-धक गर्ल जैसी फिल्में दे चुकी है।

ज़ायरा वसीम
फातिमा के साथ ही जायरा वसीम ने भी आमिर खान की फिल्म दंगल से बॉलीवुड में डेब्यू किया था । इस फिल्म में जायरा को खूब पसंद किया गया था। इसके बाद वह सीक्रेट सुपरस्टार में भी दिखाई दी, जिसने उनकी किस्मत बना दी।

सान्या मल्होत्रा
सान्या मल्होत्रा ने दंगल फिल्म में बबीता फोगाट का किरदार किया था। इस फिल्म के बाद सान्या मल्होत्रा की किस्मत इस तरह बदली की, उन्होंने बैक टू बैक फिल्में ऑफर हुई। इसके बाद वह बधाई हो, पैगलेट, लूडो और अब हाल ही में जवान में दिखाई दी थी।

नितांशी गोयल
हाल ही में आमिर खान के बैनर तले बनी फिल्म लापता लेडीज रिलीज हुई, जिसमें नितांशी गोयल को लॉन्च किया गया। नितांशी ने फिल्म में फूल की भूमिका निभाई। इस रोल में नितांशी छा गई और हर जगह उनकी एक्टिंग की चर्चा होने लगी।

प्रतिभा रंता
नितांशी गोयल की ही तरह प्रतिभा रंता ने भी लापता लेडीज से बॉलीवुड में डेब्यू किया। प्रतिभा को आमिर खान ने लॉन्च किया जो कि हर जगह छा गई। नितांशी गोयल की एक्टिंग को फिल्म में खूब सराहा गया। इसके बाद प्रतिभा संजय लीला भंसाली की हीरामंडी में नजर आई थी।

दर्शील सफारी
महज 10 साल की उम्र में दर्शील सफारी ने फिल्म तारें जमीं पर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। ये आमिर खान की फिल्म थी जिसमें दर्शील सफारी ने अपनी एक्टिंग से सबको हैरान कर दिया था। आमिर खान के मार्गदर्शन में दर्शील ने बेहतरीन काम किया था।

इमरान खान
आमिर खान के बैनर तले बनी फिल्म 'जाने तू या जाने ना' फिल्म से इमरान खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इमरान खान इस फिल्म में चॉकलेटी बॉय बने थे, जिसने अपनी अलग पर्सनैलिटी से सबके दिल में जगह बना ली थी।

यूपी के इस शहर का नाम 20 बार बदला, आज देशभर में इस नाम से है फेमस

स्वामी रामदेव इस योगासन को बताते हैं दिल का रखवाला, हार्ट अटैक-स्ट्रोक को रोकने में है रामबाण

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, नंबर वन हैं साहिल चौहान

दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हुए बिल गेट्स, सिर्फ 7 दिन में 30% घट गई दौलत

Anupamaa 7 Maha Twist: डर को ताक पर रख पैरों में घुंघरू बांधकर नाचेगी अनुपमा, बा का झूला बेचकर पैसे कमाएगा तोषू

कैसे शादी के बाद रिश्ते से धीरे-धीरे खत्म हो जाता है प्यार, सिर्फ 4 चीजों में उलझकर रह जाती है जिंदगी, कोंकणा सेन ने बताया सच

RRB NTPC Application Status 2025: जारी हुआ आरआरबी एनटीपीसी एप्लीकेशन स्टेट्स, जानें कब आएगा एडमिट कार्ड

न आधार, न मनरेगा कार्ड, 11 'दस्तावेज' अनिवार्य, जानें बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण में क्या है विवाद

Delhi: ट्रेन के AC कोच से बैग चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, वारदात के लिए बिहार से दिल्ली आते थे चोर

YRKKH Spoiler 8 July: मायरा को सगी मां से दूर करेगी गीतांजली, अरमान को मैनेजर बनाकर जी हुजूरी कराएगा कृष
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited