शादी के बाद पहला करवाचौथ मनाएंगी TV की ये हसीनाएं, पति की लंबी उम्र के लिए दिनभर रहेंगी भूखी-प्यासी
TV Actresses To Celebrate First Karwa Chauth After Marriage: टीवी की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं जो शादी के बाद पहला करवाचौथ मनाएंगी। इस लिस्ट में अविका गोर से लेकर सुरभि ज्योति तक का नाम शामिल है।
शादी के बाद पहला करवा चौथ का व्रत रखेंगी ये हसीनाएं
TV Actresses To Celebrate First Karwa Chauth After Marriage: करवा चौथ का त्यौहार हर शादीशुदा कपल के लिए बेहद खास होता है। इस दिन शादीशुदा महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। खास बात तो यह है कि कुछ पति भी अपनी पत्नी की खातिर व्रत रखते हैं। वहीं आज हम आपको टीवी की उन एक्ट्रेसेस से रूबरू कराएंगे, जो शादी के बाद पहली बार करवा चौथ मनाती नजर आएंगी। इस लिस्ट में अविका गोर से लेकर सुरभि ज्योति तक का नाम शामिल है।
अविका गोर (Avika Gor)
अविका गोर और मिलिंद चंदवानी का शादी के बाद ये पहला करवाचौथ होगा। अविका गोर और मिलिंद मिलिंद चंदवानी की शादी बीते 30 सितंबर को ही हुई है। वहीं एक्ट्रेस पहली बार अपने पति की लंबी उम्र के लिए दिन भर भूखी-प्यासी रहेंगी।
मेघा चक्रवर्ती (Megha Chakraborty)
मेघा चक्रवर्ती ने इसी साल जनवरी में शादी रचाई थी। उन्होंने जम्मू में अपने बॉयफ्रेंड और को-एक्टर साहिल फुल संग सात फेरे लिए थे। ऐसे में मेघा चक्रवर्ती का भी शादी के बाद ये पहला करवा चौथ होने वाला है।
जिया मानेक (Gia Manek)
एक्ट्रेस जिया मानेक ने इसी साल 'दीया और बाती हम' एक्टर वरुण जैन संग शादी रचाई है। ऐसे में जिया मानेक का भी शादी के बाद ये पहला करवाचौथ होगा।
झील मेहता (Jheel Mehta)
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' एक्ट्रेस झील मेहता ने बीते साल दिसंबर में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आदित्य दुबे से शादी रचाई थी। टीवी की सोनू यानी झील मेहता का भी ये पहला करवा चौथ होने वाला है।
सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti)
'कुबूल है' एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने बीते साल 27 अक्टूबर को शादी रचाई थी। लेकिन करवा चौथ उनकी शादी से कुछ दिन पहले ही था, जिससे इस बार सुरभि ज्योति पहला करवा चौथ मनाती नजर आएंगी।
हिना खान (Hina Khan)
हिना खान का भी शादी के बाद ये पहला करवा चौथ होगा। यूं तो हिना खान मुस्लिम हैं, लेकिन उन्हें रॉकी जायसवाल के साथ सभी त्यौहारों को धूमधाम से मनाते हुए देखा गया है, चाहे वह होली हो या फिर गणेश चतुर्थी। ऐसे में ये उम्मीद लगाई जा रही है कि हिना खान शादी के बाद पहला करवा चौथ भी मना सकती हैं।
Jio के करोड़ों यूजर्स को बड़ी राहत, एक साल के लिए डेटा और फ्री कॉलिंग की टेंशन हुई खत्म
Btech केमिकल इंजीनियरिंग या केमिकल साइंस एंड टेक्नोलॉजी, किस कोर्स के बाद मौके ज्यादा
मरते दम तक नहीं भूलूंगा, 5 मिनट के वीडियो ने बदल दी संजू सैमसन की लाइफ
Bigg Boss: गेम के लिए इन सितारों ने दोस्त की पीठ में घोंपा खंजर, प्रणित मोरे को दर्शकों ने बताया 'कटप्पा'
अजब: भारत की यह ट्रेन चलती है इतनी स्लो, दौड़ते इंसान से भी नहीं निकल सकती आगे
JVC Exit Poll 2025: एग्जिट पोल ने कर दिया साफ; 25 से 30, फिर से नीतीश; NDA को 143 सीटें मिलने का अनुमान
Bigg Boss 19: सांवले रंग के लिए प्रणित मोरे को सुनने पड़ते थे ताने, दर्द बयां कर बोले- ये मेरे हाथ में नहीं...
दिल्ली के लाल किला ब्लास्ट में इस्तेमाल हुई i20 कार, दो हफ़्ते पहले 'प्रदूषण जांच' के दौरान देखी गई-Video
Dharmendra News: मां प्रकाश कौर को संभालने के लिए घर पहुंचे सनी देओल, अस्पताल में हैं पापा धर्मेंद्र
Bihar Election 2025: 'रिकॉर्ड वोटिंग का मतलब है कि...', रिजल्ट से पहले लालू यादव की बेटी ने किया बड़ा दावा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited