किताबी कीड़ा नहीं, हर स्टूडेंट हुनरबाज... Pariksha Pe Charcha में पीएम मोदी का गुरुमंत्र
पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का 8वां संस्करण आज यानी 10 फरवरी 2025 को प्रसारित किया गया। इस साल का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम बेहद रोचक रहा है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग राज्यों के छात्रों से बात की। सिर्फ परीक्षा ही नहीं बल्कि जीवन के बारे में भी गुरुमंत्र दिया। पीएम मोदी ने इस दौरान लाइप से जुड़े कई टिप्स साझा किए।

PM Modi ने सुनाया किस्सा
पीएम मोदी ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि हर स्टूडेंट्स के पास एक विशेष टैलेंट होता है। हो सकता है जो स्टूडेंट्स पढ़ाई में थोड़ा वीक हो लेकिन हो सकता है उसमें कोई और टैलेंट छुपा है। टीचर्स को उस टैलेंट को पहचान कर आगे बढ़ाना है।

हर स्टूडेंट्स के पास एक विशेष ताकत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों को किताबी कीड़ा न बनने की सलाह दी है। पीएम मोदी ने बच्चों को बताया कि वे पढ़ाई करें लेकिन किताबी कीड़ा न बनें। पीएम ने आगे कहा कि मेरी माता पिता को एडवाइस है कि आपको बच्चे को मॉडल के रूप में हर जगह खड़ा मत करो। हर स्टूडेंट्स के पास एक विशेष ताकत होती है।

अपनी हैंडराइटिंग को लेकर टिप्स
पीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान हैंडराइटिंग को लेकर दिए। पीएम ने कहा कि मेरी हैंडराइटिंग ठीक हो इसके लिए मेरे टीचर्स से बहुत मेहनत की। भले ही मेरी ठीक ना हुई हो पर उनकी हैंडराइटिंग ठीक हो गई थी। मुझे यह अच्छा लगा पर कि मेरे टीचर मेरे लिए इतनी मेहनत करते थे।

डिप्रेशन को कैसे करें दूर
परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने छात्रों को मेडिटेशन करने को कहा। इस दौरान उन्होंने छात्रों को दूर-दूर बैठाया और ध्यान लगाने को कहा। डिप्रेशन को कैसे करें दूर किया जा सकता है। पीएम ने आगे कहा कि हर छात्र के पास 24 घंटे हैं तो इसमें अराम करना भी जरूरी है।

मन को शांत रखना जरूरी
एग्जाम में मन को कैसे शांत रखें इसपर पीएम ने कहा कि इसका मतलब यह हुआ कि आप खुद को नहीं जानते हैं। सब बच्चे ऐस ही बात करते हैं कि यार कल पढ़ा नहीं पाया। कल मूड ठीक नहीं था। अगर ऐसा बोलेंगे बार-बार तो मन स्थित कैसे रहेगा। ऐसे में जो कर रहे हैं उसी पर ध्यान दें।

लगवाए पेड़
पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का 8वां संस्करण आज यानी 10 फरवरी 2025 को प्रसारित किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने छात्रों से पेड़ लगवाए। उन्होंने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण की सलाह दी।

TMKOC के इस स्टार ने CID में भी किया है काम, 44 साल की उम्र में भी हाथ पीले करने का सजा रहे हैं ख्वाब

Top 7 TV Gossips: तलाक पर सवाल सुन असहज हुईं धनश्री वर्मा, पैपराजी की शादी में रुपाली गांगुली बनीं मेहमान

भारत की एकलौती एक्ट्रेस जिसने तलाक के बाद मारी पति के 200 करोड़ की एलिमनी को ठोकर, खुद के दम पर जीती है लक्जरी लाइफ

लगातार फ्लॉप करके बर्बाद होने की कगार पर पहुंचा इन 9 TV स्टार्स का करियर, मेकर्स भी दूर से जोड़ने लगे हैं हाथ

इस खास बर्तन में पानी पीती हैं कंगना रनौत, राजा-महाराजा भी ऐसे पीते थे पानी, आयुर्वेद में बताए गए हैं गजब फायदे

जयपुर के जय महल पैलेस होटल में विंटेज कार एग्जीबिशन, दिया कुमारी के हाथों कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

Aaj ka Rashifal 23 March 2025: राशिफल से जानिए मेष से मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन, शुभ रंग, शुभ अंक और उपाय से बनाएं दिन को शुभ

Suit Designs For Eid 2025: खुदा की इबादत के वक्त पहनें ऐसे खूबसूरत सूट, देखने वाले भी कहेंगे माशाल्लाह, देखें सूट के बेस्ट डिजाइन्स

हेड कोच जॉन लुईस के जाने के बाद हीथर नाइट ने इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ी

MI Squad 2025: हार्दिक पंड्या की ऐसी है पलटन, जानिए मुंबई इंडियंस के रिटेन और ऑक्शन में खरीदे गए खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited