किताबी कीड़ा नहीं, हर स्टूडेंट हुनरबाज... Pariksha Pe Charcha में पीएम मोदी का गुरुमंत्र

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का 8वां संस्करण आज यानी 10 फरवरी 2025 को प्रसारित किया गया। इस साल का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम बेहद रोचक रहा है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग राज्यों के छात्रों से बात की। सिर्फ परीक्षा ही नहीं बल्कि जीवन के बारे में भी गुरुमंत्र दिया। पीएम मोदी ने इस दौरान लाइप से जुड़े कई टिप्स साझा किए।

PM Modi ने सुनाया किस्सा
01 / 06

PM Modi ने सुनाया किस्सा

पीएम मोदी ने एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि हर स्टूडेंट्स के पास एक विशेष टैलेंट होता है। हो सकता है जो स्टूडेंट्स पढ़ाई में थोड़ा वीक हो लेकिन हो सकता है उसमें कोई और टैलेंट छुपा है। टीचर्स को उस टैलेंट को पहचान कर आगे बढ़ाना है।

हर स्टूडेंट्स के पास एक विशेष ताकत
02 / 06

हर स्टूडेंट्स के पास एक विशेष ताकत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों को किताबी कीड़ा न बनने की सलाह दी है। पीएम मोदी ने बच्चों को बताया कि वे पढ़ाई करें लेकिन किताबी कीड़ा न बनें। पीएम ने आगे कहा कि मेरी माता पिता को एडवाइस है कि आपको बच्चे को मॉडल के रूप में हर जगह खड़ा मत करो। हर स्टूडेंट्स के पास एक विशेष ताकत होती है।

अपनी हैंडराइटिंग को लेकर टिप्स
03 / 06

अपनी हैंडराइटिंग को लेकर टिप्स

पीएम मोदी ने परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान हैंडराइटिंग को लेकर दिए। पीएम ने कहा कि मेरी हैंडराइटिंग ठीक हो इसके लिए मेरे टीचर्स से बहुत मेहनत की। भले ही मेरी ठीक ना हुई हो पर उनकी हैंडराइटिंग ठीक हो गई थी। मुझे यह अच्छा लगा पर कि मेरे टीचर मेरे लिए इतनी मेहनत करते थे।

डिप्रेशन को कैसे करें दूर
04 / 06

डिप्रेशन को कैसे करें दूर

परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने छात्रों को मेडिटेशन करने को कहा। इस दौरान उन्होंने छात्रों को दूर-दूर बैठाया और ध्यान लगाने को कहा। डिप्रेशन को कैसे करें दूर किया जा सकता है। पीएम ने आगे कहा कि हर छात्र के पास 24 घंटे हैं तो इसमें अराम करना भी जरूरी है।

मन को शांत रखना जरूरी
05 / 06

मन को शांत रखना जरूरी

एग्जाम में मन को कैसे शांत रखें इसपर पीएम ने कहा कि इसका मतलब यह हुआ कि आप खुद को नहीं जानते हैं। सब बच्चे ऐस ही बात करते हैं कि यार कल पढ़ा नहीं पाया। कल मूड ठीक नहीं था। अगर ऐसा बोलेंगे बार-बार तो मन स्थित कैसे रहेगा। ऐसे में जो कर रहे हैं उसी पर ध्यान दें।

लगवाए पेड़
06 / 06

लगवाए पेड़

पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का 8वां संस्करण आज यानी 10 फरवरी 2025 को प्रसारित किया गया। इस दौरान पीएम मोदी ने छात्रों से पेड़ लगवाए। उन्होंने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण की सलाह दी।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited