सोनीपत के 10 बेस्ट इलाके, यहां घर के साथ सुकून भी मिलता है

दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में से एक सोनीपत भी है। सोनीपत में रहने के कई विकल्प मौजूद हैं। सोनीपत में भी एनसीआर के अन्य इलाकों की तरह कई पॉश इलाके हैं, जहां पर ज्यादातर लोग रहना पसंद करते हैं। चलिए जानते हैं सोनीपत की वजह जगहें, जहां पर अच्छी सुविधाएं और बेहतर कनेक्टिविटी है।

टीडीआई सिटी
01 / 10

टीडीआई सिटी

सोनीपत के पॉश इलाकों में एक नाम टीडीआई सिटी का भी है। यह बहुत अच्छे से प्लान किया गया शहर है, जहां पर मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर और सभी सुविधाएं हैं।

कुंडली
02 / 10

कुंडली

कुंडली सोनीपत की काफी मशहूर लोकैलिटी है। यहां पर कनेक्टिविटी तो बेहतर है ही साथ ही रेजिडेंशियल ऑप्शन भी काफी हैं।

सेक्टर 35
03 / 10

सेक्टर 35

सोनीपत का सेक्टर 35 एक पॉश इलाका है, जहां पर बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर और बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध है।

ओमैक्स सिटी
04 / 10

ओमैक्स सिटी

ओमैक्स सिटी को भी सोनीपत का पॉश एरिया माना जाता है। यह बहुत अच्छे से प्लान करके बनाया गया शहर है, जिसमें तमाम आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं।

सोनीपत सेक्टर 10
05 / 10

सोनीपत सेक्टर 10

सेक्टर 10 सोनीपत में काफी पॉपुलर जगह है। यहां पर तमाम सुविधाएं मौजूद हैं।

सोनीपत सेक्टर 14
06 / 10

सोनीपत सेक्टर 14

सोनीपत में सेक्टर 14 को भी पॉश एरिया माना जाता है। यहां पर काफी रेजिडेंशियल ऑप्शन मौजूद हैं।

मॉडल टाउन
07 / 10

मॉडल टाउन

मशहूर प्रॉपर्टी पोर्टल मैजिक ब्रिक्स के अनुसार सोनीपत में मॉडल टाउन रहने के लिहाज से एक पॉपुलर जगह है।

एटलस रोज
08 / 10

एटलस रोज

आपके घर की तलाश सोनीपत में एटलस रोड पर समाप्त हो सकती है। क्योंकि मैजिक ब्रिक के अनुसार यह भी एक पॉपुलर रेजिडेंशियल एरिया है।

सोनीपत सेक्टर 15
09 / 10

सोनीपत सेक्टर 15

यह सोनीपत का एक और पॉश एरिया है, जहां पर तमाम बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर मौजूद हैं

सोनीपत एनएच 1
10 / 10

सोनीपत एनएच 1

अगर आपको अपने सपनों के घर की तलाश है तो सोनीपत में NH-1 पर आपको सपनों का आशियाना मिल सकता है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited