कपिल देव के बंगले की कीमत जान रह जाएंगे दंग, एक फुट जमीन का रेट 1.20 लाख रु

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का दक्षिण दिल्ली के पॉश इलाके सुंदर नगर में एक आलीशान बंगला है। कपिल देव के इस आलीशान बंगले की कीमत 80 करोड़ रुपये से अधिक बताई जाती है। ये बंगला कपिल देव की पत्नी रोमी के दादा का था, जो अब इस दंपति के पास है।

120 लाख रु प्रति वर्ग फुट
01 / 05

1.20 लाख रु प्रति वर्ग फुट

बंगले का फर्स्ट फ्लोर पहले भारत पेट्रोलियम के पास किराए पर था, जो यहां एक लंबे समय तक किराए पर रही। बता दें कि मैजिक ब्रिक्स के अनुसार सुंदर नगर में प्रति वर्ग फुट प्रॉपर्टी का शुरुआती रेट 2778 रु है, जो 1.20 लाख रु प्रति वर्ग फुट से भी अधिक तक जाता है।

100 करोड़ रु
02 / 05

100 करोड़ रु

सुंदर नगर में बंगले का रेट 2-3 करोड़ रु से शुरू होता है। मगर अधिकतम रेट 100 करोड़ रु तक जाता है।

लिविंग एरिया
03 / 05

लिविंग एरिया

कपिल देव के बंगले का लिविंग एरिया क्लासी और खूबसूरत है। विशाल और ओपन, लिविंग रूम एक कम ऊंचाई वाली सेंटर टेबल से सजा हुआ है, जिस पर पीतल का टॉप लगा हुआ है।

डिजाइन हुआ बार
04 / 05

डिजाइन हुआ बार

दाईं ओर एक लकड़ी की सीढ़ी पहली मंजिल पर जाती है और उसके नीचे एक अच्छी तरह से डिजाइन हुआ बार भी है। बंगले के सिटिंग एरिया की दीवारों पर पेंटिंग्स लगी हैं, जिसमें एमएफ हुसैन की एक पेंटिंग भी शामिल है।

रोमी का बुटीक
05 / 05

रोमी का बुटीक

घर में बड़ी डाइनिंग टेबल, बड़ा बगीचा और ग्रीन एरिया भी है। कपिल देव के पास साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक और रिहायशी-कम-कमर्शियल प्रॉपर्टी है। इस प्रॉपर्टी के ग्राउंड फ्लोर पर कपिल देव की पत्नी रोमी बुटीक चलाती थीं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited