Last Minute Mehndi Design For Karwa Chauth (करवा चौथ की मेहंदी के डिजाइन फोटो): करवा चौथ का व्रत हर सुहागिन महिला के लिए बहुत ही खास होता है। इस दिन पूजा-व्रत करने तो सजने संवरने का खास महत्व होता है। ऐसे में अगर आप भी करवा मनाने के लिए श्रृंगार करना चाहती हैं, लेकिन अभी तक कोई तैयारी नहीं हुई है। खासतौर से मेहंदी की तो आप ये वाली झटपट लगने वाली मेहंदी के डिजाइन्स ट्राई कर सकते हैं। जो इन दिनों काफी ज्यादा ट्रेंडी हैं, देखें लास्ट मिनिट वाले करवा चौथ स्पेशल मेहंदी के डिजाइन्स फोटो, मेहंदी फोटो, करवा चौथ की मेहंदी बताइए।
करवा चौथ के लिए अभी तक मेहंदी नहीं लगवाई है, तो फिर आपके लिए ये सिंपल और सबसे सुंदर मेहंदी की डिजाइन्स बेस्ट हो सकती हैं। कलश, करवा, चांद, हाथी वाली ये मेहंदी को मांडला या झरोखा पैटर्न में लगा सकते हैं।
ये वाली छोटी छोटी टैटू स्टाइल की मेहंदी के डिजाइन्स को इन दिनों सबसे ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं। आलिया भट्ट की मांडला घँटी वाली मेहंदी से लेकर हिना खान की कमल फूल वाली मेहंदी का डिजाइन बहुत ही ज्यादा हिट लुक देगा।
लास्ट मिनिट वाली मेहंदी का डिजाइन ढुँढ रहे हैं, तो ये वाली राजस्थानी, भरवां फुल हैंड वाली मेहंदी की डिजाइन्स अच्छी हो सकती हैं।
मांडला वाली ऐसी मेहंदी जल्दी भी बन जाती है, वहीं हर लुक के साथ सुंदर भी बहुत लगती है। ऐसे में अगर आप भी करवा चौथ पर बढ़िया सी मेहंदी लगवाना चाहती हैं। तो ये वाली डिजाइन्स जरूर ही ट्राई कर लें।
शुभ करवा चौथ वाली ये मेहंदी की डिजाइन्स भी बहुत ही ज्यादा सुंदर लगेंगी। ऐसी फूल की मेहंदी जल्दी भी बन जाएगी। इसको आप अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं।
बैक हैंड पर ऐसी वाली चैक्स और जाल वाली मेहंदी की डिजाइन्स बहुत ही ज्यादा सुंदर लगेंगी। जरूर ही जल्दी से करवा चौथ की मेहंदी लगवा लें।
पैरों की ये वाली मेहंदी भी करवा चौथ पर बहुत ही सुंदर लगेगी। ये बेल, मांडला फूल की मेहंदी का डिजाइन सिंपल और ईजी है। जरूर ट्राई करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।