Rose Day Shayari for Wife: मिले थे तुम जिस रोज, तब से चाहा है तुम्हे हर रोज.., इस रोज़ डे पर पत्नी को भेजें ये प्यार भरी शायरी
Rose Day Shayari for Wife in Hindi: 7 फरवरी को रोज़ डे है। इस दिल लोग अपने प्यार को लाल गुलाब देते हैं। रोज डे पर गुलाब के साथ अगर शायरी हो तो इश्क का इजहार ज्यादा आसान और प्रभावशाली बन जाता है। तो अगर इस रोज डे आप अपनी पत्नी को गुलाब के साथ कोई शायरी भेजना चाहते हैं तो हम आपकी मदद कर रहे हैं।

Rose Day Shayari for Wife in Hindi
Happy Rose Day Shayari for Wife in Hindi (पत्नी के लिए रोज की शायरी): वैलेंटाइन वीक की शुरुआत रोज डे के साथ होती है। इस दिन लोग अपने महबूब को लाल गुलाब का फूल तोहफे में देते हैं और इस फूल के साथ अपने प्यार का इजहार भी करते हैं। ऐसा नहीं है कि रोज डे का महत्व सिर्फ सिर्फ प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए हो, अगर आप शादीशुदा हैं तब भी रोज डे पर अपने पार्टनर को गुलाब का फूल देकर उन्हें स्पेशल फील करा सकते हैं। रोज डे पर गुलाब के साथ अगर शायरी हो तो इश्क का इजहार ज्यादा आसान और प्रभावशाली बन जाता है। तो अगर इस रोज डे आप अपनी पत्नी को गुलाब के साथ कोई शायरी भेजना चाहते हैं तो हम आपकी मदद कर रहे हैं। यहां देखें पत्नी के लिए रोज डे शायरी हिंदी में:
Happy Rose Day Special Shayari for Wife | Romantic Rose Day Shayari for Wife | Rose Day Shayari wife ke liye
1. मिले थे तुम जिस रोज, तब से चाहा है तुम्हे हर रोज,
मेरी तरफ से कुबूल करना एक प्यारा सा रेड रोज,
हैप्पी रोज डे
2. एक खूबसूरत ख्वाब हो आप,
दिल को छू जाने वाले अहसास हो आप आपको क्या दें गुलाब हम,
गुलाबो में खूबसूरत गुलाब हो आप
Happy Rose Day my Love
3. नाजुक सही पर गुलाब प्यारा है,
समेट हम लाए प्यारा हमारा है,
अब सम्भालों तुम इसको गुलाब पर ही नहीं हम पर भी हक तुम्हारा है
Happy Rose Day Dear Wife
4. प्यार की पंखुड़ियों से बंधा, गुलाब प्यारा है,
लाए समेट जिसमें हम आपके लिए दिल हमारा है
Happy Rose Day 2025
5. आपके होठो पर सदा खिलता गुलाब रहे
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे
आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे.
हैप्पी रोज डे 2025
6. तेरा मेरा साथ इतना पुराना हो गया,
बदलते बदलते मौसम सुहाना हो गया,
याद है वो हमारी पेहली मुलाकात,
तू मेरी दीवानी, में तेरा दीवाना हो गया
Happy Rose Day my Love
7. गुलाब लाए हैं तेरे दीदार के लिए,
पर वो भी मुरझा गया तेरे नूर के आगे,
तू ऐसा खूबसूरत हीरा है कि
कोहिनूर भी सोचे तुझे पाने के लिए।
Happy Rose Day Dear Wife
8. लबों से अपने लगा लेना,
गुलाब को हमारे अपना बना लेना,
छूना इसकी प्यार की खुशबू को सांसों से अपनी,
सांसों के जारी सीने में अपने उतार लेना
Happy Rose Day 2025
9. होंठ कह नहीं सकते को फसाना दिल का,
शायद नजर से वोह बात हो जाए,
इस उम्मीद में करते हैं इंतजार रात का,
कि शायद सपने में मुलाकात हो जाए.
हैप्पी रोज डे 2025
10. यूं तो प्यार जताने के लिए,
किसी गुलाब की जरूरत नहीं हैं मुझे,
क्योंकि हर पल दिल से बहुत चाहा हैं तुझे
Happy Rose Day
11. कुछ रिश्ते इस जहां में ख़ास होते हैं,
हवा के रूख से जिनके एहसास होते हैं,
ये दिल की कशिश नहीं तो और क्या है,
दूर रहकर भी वो दिल के कितने पास होते हैं
हैप्पी रोज डे.
12. गुलाब से गुलाब का रंग तेरे गालों पर आया,
तेरे नैनो ने काली घटा का जब काजल लगाया,
जवानी जो तुम पर आई तो नशा मेरी आंखों में आया
Happy Rose Day wifey
उम्मीद करते हैं कि आपको रोज डे की ये शायरी पसंद आई होगी। आप इन शायरी संदेशों से अपनी पत्नी का दिल जीत सकते हैं। तो फिर देर किस बात की उठाइए इसमें से कोई शायरी और भेज दें लाल गुलाब के साथ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर डिप्टी न्यूज़ एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश में बलिया के रहने वाला हूं और साहित्य, संगीत और फिल्मों में म...और देखें
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited