लाइफस्टाइल

हेयरफॉल से डैंड्रफ तक, बालों से जुड़ी हर समस्या से मिलेगा छुटकारा, बस इस तरह करके देखें मेथी दाने का इस्तेमाल

आज के समय में हर दूसरा व्यक्ति हेयरफॉल की समस्या से परेशान है। बालों के झड़ने की असल वजह गलत खान-पान और खराब लाइफस्टाइल है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मेथी दाने का इस्तेमाल कर हेयर प्रॉब्लम्स से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है।

बालों पर किस तरह करें मेथी दाने का इस्तेमाल (Image: istock)

मेथी (Fenugreek) बालों के लिए बहुत फायदेमंद होती है। इसमें प्रोटीन, आयरन और निकोटिनिक एसिड भरपूर मात्रा में होते हैं, जो बालों को मजबूत बनाने और झड़ने से रोकने में मदद करते हैं। मेथी का सही तरीके से इस्तेमाल करने के कई तरीके हैं। यहां कुछ आसान और असरदार तरीके बता रहे है। जान लें मेथी दाना इस्तेमाल करने का सही तरीका।

1. मेथी का हेयर मास्क

यह बालों को पोषण देने और उन्हें चमकदार बनाने में कारगर माना जाता है। इसका हेयर मास्क तैयार करने के लिए दो से तीन चम्मच मेथी के दानों को रात भर पानी में भिगो दें। सुबह मेथी को पीसकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें। आप इसमें एक चम्मच दही या एलोवेरा जेल भी मिला सकते हैं। इसके बाद इस पेस्ट को अपने स्कैल्प (scalp) और बालों पर अच्छी तरह से लगाएं। इसे 30-45 मिनट तक लगा रहने दें। फिर बालों को हल्के शैंपू और ठंडे पानी से धो लें। हफ्ते में एक या दो बार इसका इस्तेमाल करें। जल्द रिजल्ट दिखेगा।

2. मेथी और नारियल तेल का मास्क

मेथी और नारियल तेल का मास्क बालों को मजबूत बनाने और डैंड्रफ(dandruff) की समस्या को कम करने में मदद करता है। हेयरमास्क बनाने के लिए दो चम्मच मेथी के दानों को एक कप नारियल तेल में डालकर धीमी आंच पर गर्म करें। मेथी के दाने भूरे होने तक इसे पकाएं। तेल को ठंडा होने दें और फिर इसे छान लें। इस तेल से अपने स्कैल्प पर अच्छी तरह से मालिश करें। इसे रात भर लगा रहने दें या कम से कम एक घंटे के लिए रखें। अगली सुबह बालों को शैंपू से धो लें।

3. मेथी का पानी

यह बालों को पोषण देता है और उन्हें कंडीशन करता है। इसके लिए एक लीटर पानी में दो चम्मच मेथी के दाने डालकर रात भर के लिए छोड़ दें। बालों को शैंपू से धोने के बाद, इस मेथी के पानी से आखिरी बार धोएं। इसे बालों पर ही रहने दें, धोने की जरूरत नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Ritu raj
Ritu raj Author

ऋतु राज टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में लाइफस्टाइल डेस्क में बतौर चीफ कॉफी एडिटर कार्यरत हैं। उनकी हेल्थ और लाइफस्टाइल की खबरों पर अच्छी पकड़ है। यहां... और देखें

End of Article