प्यार को जवां बनाने के आसान तरीके (Photo: iStock)
Relationship Tips for couples in Hindi: आजकल लोगों की लाइफस्टाइल ऐसी बन गई है कि जिंदगी में रिश्ते टूटना आम हो गया है। चाहे प्रेम संबंध हो या शादी, कभी-कभी लगता है कि वो पुराना रोमांस कहां गुम हो गया? अगर आप भी ऐसा ही महसूस करते हैं तो घबराएं ना! यहां हम आपको बताएंगे 10 सुपर आसान तरीके, जिसे अपनाकर आप अपने पार्टनर के साथ अपना रिश्ता और मजबूत कर सकते हैं। तो इस बार दीपावली पर सिर्फ अपने घर की ही सफाई ना करें, रिश्तों पर जमी धूल भी हटाएं। अपनाकर देखें ये आसान तरीके:
1. खूब बातें करें
रिश्ते की नींव है कम्युनिकेशन। रोज कम से कम आधा एक घंटा अपने पार्टनर के लिए निकालें और उससे बात करें। उससे उसका हालचाल पूछें। परेशानियों पर बात करें। इससे गलतफहमियां दूर होती हैं। जितने भी रिलेशनशिप एक्सपर्ट्स से बात करेंगे तो सब यही सलाह देते हैं कि चुप्पी रिश्ते को खोखला कर देती है।
2. छोटे-छोटे सरप्राइज दें
एक फूल, चॉकलेट या हाथ से बनी नोट। शादीशुदा हैं तो किचन में मदद कर दें। प्रेमी हैं तो सरप्राइज डेट प्लान करें। ये छोटी चीजें प्यार को ताजा रखती हैं। ट्राई करके देखें पार्टनर की स्माइल कमाल की लगेगी।
3. एक-दूसरे की तारीफ करें
किसी का भी दिल जीतने का सबसे आसान तरीका है उसकी तारीफ करना। दिल खोलकर पार्टनर की तारीफ करें। रोज एक कम्प्लिमेंट दो। ये आत्मविश्वास बढ़ाता है और रिश्ते में मिठास घोलता है।
4. क्वालिटी टाइम स्पेंड करें
पार्टनर के साथ जितना हो सके क्वालिटी टाइम स्पेड करें। वीकेंड पर घूमने जाएं, मूवी देखें या घर पर ही क्वालिटी टाइम स्पेंड करो। जब पार्टनर के साथ रहें तो फोन साइड में रख दें। ये बॉन्डिंग बढ़ाता है।
5. सुनें, लेकिन बिना जज किए
पार्टनर को किसी बात पर सलाह देने से पहले उसकी बात सुनें। उसका साथी बनें। इससे ट्रस्ट बनता है। झगड़े में भी, पहले सुनें फिर बोलें। ये कमाल का फॉर्मूला कभी आपके रिश्ते को कमजोर नहीं पड़ने देगा।
6. फिजिकल इंटीमेसी बढ़ाएं
कई बार पार्टनर्स का स्पर्श ही रिश्तों में आई दरार को पाटने में कारगर साबित होता है। कोशिश करें कि डेली दिन में एक या दो बार पार्टनर को गले लगाएं। उनका हाथ अपने हाथों में थामें, किस करें। ऐसा करना शरीर में ऑक्सीटोसिन हार्मोन रिलीज करता है, जो प्यार बढ़ाता है। बेडरूम से बाहर भी ये जादू करता है।
7. छोटी-मोटी चीजों पर माफ करना सीखें
हमेशा याद रखें कि कोई भी इंसान परफेक्ट इंसान नहीं होता। कमी सबमें होती है। गलती सबसे होती है। अगर पार्टनर से कोई गलती हो जाए तो उसे इग्नोर करें। बस किसी भी सूरत में पार्टनर से नाराजगी ना पालें। ये जहर की तरह रिश्ता खराब कर देता है।
8. हंसी मजाक करें
अगर अपने रिश्ते को फिर से नई जवानी देनी है तो पार्टनर के साथ खूब हंसी मजाक करें। साथ में कॉमेडी मूवी देखें। एक दूसरे से जोक्स शेयर करें। ये हंसी-मजाक ही रिश्ते को तरोताजा रखने में मदद करते हैं। ये आपसी तनाव और मनमुटाव को भी दूर करने में कारगर होते हैं।
9. एक-दूसरे का सम्मान करें
कोई भी रिश्ता तभी दूर तक चलता है जब उसमें आपसी सम्मान सबसे ऊपर हो। एक दूसरे का सम्मान करें। उनकी चॉइस का सम्मान करें। फैमिली मेंबर्स या फिर दोस्तों के सामने पार्टनर का फुल सपोर्ट करो। ये रिश्ते को मजबूत बनाता है।
10. भविष्य के सपने साथ बुनें
किसी भी रिश्ते की नींव उतनी ही गहरी होती है जिसकी फ्यूचर प्लानिंग मजबूत हो। पार्टनर के साथ मिल कर फ्यूचर प्लान करें। मसलन, अपना घर कैसा होगा। आने वाले सालों में कैसे एंजॉय करेंगे, वगैराह। ये एक्साइटमेंट लाता है और रिश्ते को लॉन्ग-टर्म बनाता है।
तो इस दीपावली कोशिश करें कि अपने रिश्तों में नई मिठास घुल जाए। इन आसान तरीकों से रिश्ता पत्थर की तरह मजबूत हो सकता है। हमेशा याद रखें कि प्यार भले मेहनत मांगता है, लेकिन खुशी भी दोगुनी मिलती है। अगर ये आर्टिकल पसंद आया तो शेयर करें। हैप्पी लव लाइफ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लाइफस्टाइल (Lifestyle News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।